Lucky baskhar review in hindi:साउथ सिनेमा में एक और अद्भुत फिल्म ने दस्तक दे दी है जिसका नाम लकी भास्कर है। इस फिल्म का निर्देशन वेन्की एटलुरी ने किया है साथ ही इस फिल्म के लेखक भी वेन्की एटलुरी हैं। बात करें फिल्म के जॉनर की तो यह ड्रामा कैटेगरी में आता है जिसकी लेंथ 2 घंटा 30 मिनट की है. फिल्म की कहानी भास्कर नाम के एक व्यक्ति पर आधारित है जो कि अपनी फैमिली के लिए कुछ भी करना चाहता है पर उसके लिए उसे पैसों की जरूरत है। जिसके लिए वह गलत रास्ते को चुन लेता है।
कहानी-
फिल्म की स्टोरी भास्कर और सुमिती नाम के किरदारों पर आधारित है जहां मीनाक्षी चौधरी इस फिल्म में सुमिती का किरदार निभा रही है वही दुलकर सलमान सुमिती के पति भास्कर का किरदार निभा रहे हैं।यह दोनों हस्बैंड और वाइफ आम लोगों की तरह ही एक दूसरे से काफ़ी प्रेम करते हैं लेकिन भास्कर चाहता है।
कि वह अपनी पत्नी की सारी ख्वाहिशों को पूरा करें पर जैसे कि हर मिडिल क्लास परिवार में पैसे की दिक्कत सामने आ जाती ह। वैसा ही कुछ इन दोनों के साथ भी हो रहा है।जहां भास्कर अपनी नौकरी में इतना नहीं कमा पा रहा है कि वह अपने परिवार की सारी ज़रूरतों को पूरी करे।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भास्कर अचानक ही अमीर बन जाता है जहां वह अपनी पत्नी से कहता नजर आ रहा है कि वह सर से पांव तक कुछ भी अपने लिए खरीद सकती है। भास्कर अपने परिवार की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए गलत रास्ता चुन लेता है और अमीरी के नशे में हर वह गलत काम करता है।
जो नहीं करना चाहिए। अब यह अमीरी भास्कर को फायदा देगी या नुकसान यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है जिसके लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जो कि आपके नजदीकी सिनेमा हॉल में उपलब्ध है।
खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जो की 2 घंटा 30 मिनट की है जिसे देखने पर यह कई बार बोरिंग महसूस होती है जिसे एडिटिंग के दौरान कम किया जाना था।इसकी दूसरी कमी की बात करें तो फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट डालने की कोशिश की गई है।
जिससे इसे और भी ज्यादा इंगेजिंग बनाया जा सके, जिनकी संख्या थोड़ी ज्यादा है जिससे फिल्म के हर बढ़ते हुए सीन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। इसकी तीसरी बड़ी कमी इसका खराब कैरेक्टर डेवलपमेंट है, क्योंकि फिल्म के किसी भी किरदार के साथ आप कनेक्ट नहीं कर पाते।
अच्छाइयां-
बात करें फिल्म की खूबियों की तो सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी ज्यादा डिफरेंट है जो आपको और कई फिल्मों से अलग दिखाई देगा। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों को सीख भी मिलेगी कि सिर्फ पैसा ही सब कुछ नहीं होता है।
वही दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी की जबरदस्त एक्टिंग को देखकर आप इनके दीवाने होने वाले हैं। बाकी फिल्मों के मुकाबले मीनाक्षी चौधरी ने इस फिल्म मे काफी ज्यादा डेडीकेशन के साथ काम किया है। जो उनके फैंस को काफ़ी पसंद आने वाला है..
फाइनल वर्डिक्ट-
ओवर ऑल रिव्यू की बात करें तो यह फिल्म काफी ज्यादा एंटरटेनिंग है।जहां एक तरफ गरीबी का कॉन्सेप्ट आपको इंगेजिंग रखने के लिए काफी है वहीं दूसरी तरफ अमीरी का कॉन्सेप्ट भी काफी एंटरटेनिंग होने वाला है।
जहां आपको अमीरी और गरीबी दोनों पहलुओं की लाइफ का अनुभव करने को मिलेगा। फिल्म की एडल्ट रेटिंग की बात करें तो इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भी अराजक सीन देखने को नहीं मिलता जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।