Sitare Zameen Par First Review: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले कलाकार आमिर खान की आने वाली नई फिल्म “सितारे ज़मीन पर” 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मूवी के प्रमोशन में सितारे ज़मीन पर की टीम जोर शोर से जुटी हुई है,साथ ही दर्शको में इस फिल्म का क्रेज़ भी काफी ज़ादा है,इसका मुख्य कारण यह है कि काफी लंबे समय बाद आमिर खान पर्दे पर नज़र आएंगे।
साल 2022 में आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हुई थी और तकरीबन तीन साल बाद अब आमिर अपनी नई फिल्म सितारे ज़मीन पर लेकर आ रहे हैं। इस वजह से दर्शक उनकी इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर भी निकलकर सामने आई है। आइए जानते हैं।

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर का पहला रिव्यू:
आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर के प्रमोशन के साथ साथ इसका पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। जी हाँ सही सुना आपने सितारे ज़मीन पर मूवी की एक विशेष स्क्रीनिंग को राज्यसभा की सांसद “सुधा मूर्ति” ने देखा और फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसको लेकर अपनी राय साझा की है।
सुधा मूर्ति ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी। इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा “मुझे लगता है कि यह फिल्म हमारी आँखें खोल देगी,

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुत से लोग उन बच्चों को नहीं समझते जिन्हें आम लोग ‘असामान्य’ कहते हैं, लेकिन आमिर खान की यह फिल्म ऐसी कहानी पेश करती है, जिसे देखने के बाद हम उन विशेष बच्चों को और भी अच्छे से समझ सकेंगे कि वे कितने संवेदनशील और साफ़ दिल के होते हैं”।
सितारे ज़मीन पर की स्टार कास्ट:
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी सितारे ज़मीन पर के मुख्य किरदारों में आमिर खान,जेनेलिया डिसूजा के साथ साथ राशोद दत्त,गोपी कृष्ण,वेदांत शर्मा,ऋषभ जैन और ऋषि साहनी जैसे कलाकार नज़र आएंगे। साथ ही फिल्म की सबसे खास बात यह है कि पहली बार आमिर खान की इस फिल्म में उनकी रियल लाइफ माँ “ज़िनत” भी नज़र आएंगी।
SUDHA MURTY PRAISES 'SITAARE ZAMEEN PAR'… #AamirKhan's #SitaareZameenPar receives high praise from #SudhaMurty: "This movie can bring a lot of change."… She hails its impactful message.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2025
Releasing only in theatres on 20 June 2025. pic.twitter.com/MIcFPjk3Jg
फिल्म सितारे ज़मीन पर की कहानी निधि शर्मा ने लिखी है और इसे 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म की लोकप्रियता की बात करें तो यह वर्तमान समय में काफी ज़्यादा है। हालांकि इसके असली परिणाम तो रिलीज़ के बाद ही इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रूप में सामने आएंगे।
READ MORE
Shireen Mirza: शीरीन मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशी”
Akhanda 2: आरहा है सनातन योद्धा, 25 सितंबर 2025 को
अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी पर करी पहली बार बात, बोला ‘मैं नर्वस हूं।
राही और अनुपमा का इमोशनल टकराव, नए किरदार मनोहर पंडित की एंट्री”