Bhagwan Karas Bhojpuri Emotional Song Breakdown:पवन सिंह सैड सॉन्ग”भगवान करस”Breakdown

Bhagwan Karas Bhojpuri Emotional Song Breakdown

Bhagwan Karas Bhojpuri Emotional Song Breakdown: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने 3 जून को ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इस बात की कन्फर्मेशन दी थी, कि वह अपना एक इमोशनली सॉन्ग लाने जा रहे हैं वीडियो क्लिप के साथ पवन सिंह ने लिखा अकेलेपन की भी एक खूबसूरती है यह आपको आपकी हकीकत से मिलाता है।

तब से लेकर आज तक इस गाने का पवन सिंह के फैन को इंतजार था। 12 जून 2025 को भगवान करस तोहरा लाइका को मीरा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया। सुरों के बेताज बादशाह पवन सिंह अपनी रोमांटिक आवाज के लिए तो जाने ही जाते हैं पर अब इस भावात्मक गाने से प्यार में धोखा खाए हुए लोगों को रोने के लिए मजबूर करने वाले हैं।

Pawan Singh 3

पवन सिंह के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और इस गाने पर यूजर की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। एक यूजर लिखता है कि “यह सत्य है कि आप सरस्वती पुत्र हो” एक दूसरे यूज़र ने गाने पर कमेंट करते हुए लिखा “दिल जीत लिया पावर स्टार सच में आपने रुला दिया” एक और यूजर कमेंट करते हुए लिखता है “पहली बार इतना दर्दनाक गाना सुनने को मिला। भगवान करत से तोहरा लाइका गाने में रोमांस के साथ भावात्मकता और प्यार झलकता है”।

भगवान करस तोहरा लाइका गाना ब्रेकडाउन

यह गाना एक छोटी शॉर्ट फिल्म वाली फील दे रहा है। पिछले 7 से 10 दिनों में जिस तरह से इस गाने को बनाने में मेहनत की गई है उसका परिणाम गाने में हंड्रेड परसेंट शुद्ध देखने को मिला।

टेक्निकल

जिस तरह से इस गाने की शूटिंग से लेकर सिनेमैटोग्राफी कलर ग्रेडिंग का इस्तेमाल किया गया है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले टाइम में पवन सिंह के सभी गाने इसी तरह से शूट होने चाहिए।

यूं तो स्क्रीनप्ले में बहुत सारी टेक्निकल चीज होती हैं पर जो एक तकनीक आमतौर पर मेकर इस्तेमाल करता है वह ये है कि एक ही टाइम पर दो कहानियों को एक साथ दिखाना,वही चीज इस गाने में भी देखने को मिलती है गाने के निर्देशक विभांशु तिवारी है जो की पंजाबी के साथ हिंदी म्यूजिक वीडियो में भी काफी एक्टिव रहते हैं। हिमांशु तिवारी को काफी एक्सपीरियंस है और वही एक्सपीरियंस उनका इस गाने में देखने को मिलता है।

गाने में दो कहानी चलती दिखाई गई हैं एक प्रजेंट की है तो वहीं दूसरी पास्ट की।शुरुआत में दिखाया जाता है पवन सिंह कार में बैठे हैं कार से निकलते ही वह गिर जाते हैं इसके बाद पवन सिंह को मंदिर की सीढ़ियो पर बैठा दिखाया जाता है। प्रेजेंट में पवन सिंह जो कि पागल की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं अपनी गर्लफ्रेंड को देखते ही गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं तभी इन्हें अपनी पास्ट की जिंदगी याद आती है जब वह अपनी प्रेमिका के साथ है।

Pawan Singh

credit instagram

अगर इस गाने को नेशनल लेवल पर भी देखा जाए भले लोगों को इसकी भाषा समझ में ना आए पर इस बात का अंदाजा तो जरूर हो जाएगा कि भोजपुरी वीडियो में भी अब क्वालिटी होने लगी है। सैड सोंग में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है कलर ग्रेडिंग जिसका यहां अच्छे से इस्तेमाल हुआ है। पवन सिंह के इस गाने में डिटेलिंग पर खूब ध्यान दिया गया है जो अक्सर भोजपुरी गानों में देखने को नहीं मिलता है।

लिरिक्स

जब से पवन सिंह ने इस गाने की कुछ लाइन, गाने के रिलीज होने से पहले ही गा दी थी तब से इसने हंगामा मचा रखा था। लिरिक्स की वजह से ही पवन सिंह इतने मजबूर हो गए थे कि उन्होंने इस गाने के रिलीज से पहले ही इसे गा दिया। लिरिक्स की वजह से यह गाना दर्शकों को सीधे तौर पर हिट करता है। गाने का मुखड़ा भी अच्छा है और अंतरा भी ।रोहित सिंह इस गाने को लिरिक्स दिया है।

गाने के एक अंतरा में कहा गया है कि अपने आशिक की इस हालात पर तो तुम हंस रही हो पर जब यही बात अपने बेटे पर आएगी उस समय रोना पड़ेगा।वही एक दूसरी लाइन में कहा गया है कि तुम्हारी फितरत में है लोगों को धोखा देना तुम मुझे धोखा देकर गई हो पर जिसके पास गई हो तुम उसे भी धोखा दोगी ।

म्यूजिक

गाने में प्रियांशु सिंह ने अब तक का अपना बेस्ट काम किया है। प्रियांशु सिंह अपने गानों में एक जैसा ही म्यूजिक डालते दिखाई देते है।पर यहां पर इन्होंने लाइव म्यूजिक का इस्तेमाल किया है। इसे देखकर साफ लगता है की म्यूजिक पर खूब मेहनत की गई है।

अगर ध्यान से आप फील करेंगे तो यहां तबला,ढोलक,बासुंरी,वायलन,बैंजो की आवाज सुनाई देगी। यही सब लाइव इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक की क्वालिटी को उच्च लेवल पर ले जाता हैं दूसरे भोजपुरी गानों के जैसा यहां पर कंप्यूटर म्यूजिक का इस्तेमाल कम हुआ है।

READ MORE

Hera Pheri 3: परेश रावल का वायरल वीडियो: हेरा फेरी 3 शर्ट टेक्स्ट पर फैंस की उत्साहित”

Thug Life Day 7 Collection: कमल हासन की ठग लाइफ इंडियन 2 और विक्रम से भी पीछे जाने सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Disha Patani Birthday 2025: डेयरी मिल्क और गार्नियर के एड से करियर की शुरुआत करने वाले दिशा पाटनी मनाएंगी अपना 33वा जन्मदिन

Kajol Maa film:अजय देवगन आर माधवन का नहीं होगा माँ फिल्म में कैमियो जाने क्या कहा काजोल ने ?

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now