Deep Cover Review: अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “डीप कवर” नाम की एक कॉमेडी और क्राइम से भरपूर फिल्म रिलीज़ की गयी है। इस फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 39 मिनट का है। फिल्म को इनिशियली 30 मई 2025 को इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज में रिलीज किया गया था और विकिपीडिया के अकॉर्डिंग इस फिल्म को हिंदी डब के साथ 12 जून 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म का पोस्टर बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव था जिसे देखने के बाद ज़्यादातर दर्शक फिल्म को देखना चाहेंगे। इसके अलावा आईएमडीबी पर इस फिल्म की 7.3 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग भी एक वजह है जो आपको इस फिल्म की ओर आकर्षित करती है। आईए जानते हैं क्या है इस फिल्म की कहानी और क्यों यह फिल्म आपको देखनी चाहिए।
Fresh off its SXSW London and Tribeca premieres, Tom Kingsley’s action comedy DEEP COVER starring Bryce Dallas Howard, Orlando Bloom, Nick Mohammed, Paddy Considine, Sonoya Mizuno, Sean Bean, and Ian McShane is on Prime Video. Reviews are mostly positive. pic.twitter.com/zylyIujNcU
— Film Festival (@LifeIsAFilmFest) June 12, 2025
डीप कवर स्टोरी:
कहानी की शुरुआत तीन मुख्य कलाकारों के साथ होती है जो लंदन में रह रहे होते है। इन तीनों में से एक इंडियन बंदा दिखाया गया है जो आईटी कर्मी की तरह काम करने के लिए लंदन आया है लेकिन बाय नेचर ये बंदा बहुत ज़्यादा कॉमेडियन होता है जो अपने हंसी मजाक के नेचर की वजह से बहुत जल्दी लोगों के साथ घुल मिल जाता है और उन्हें दोस्त बना लेता है।
लेकिन उसे यह भी लगता है कि उसकी बेतुकी कॉमेडी की वजह से लोग उसकी और आकर्षित नहीं हो रहे हैं इसके बाद वह कॉमेडी क्लास की ट्रेनिंग भी लेता है। इसके अलावा दिखाये गए दो और मेन कैरेक्टर जिसमें से एक फीमेल कैरक्टर है और दूसरा मेल कैरेक्टर।
ये तीनों मिलकर एक साथ एक अंडर कवर एजेंट की तरह काम करते है ताकि लंदन में फैले ड्रग्स माफिया को पकड़ा जा सके ओर उसपर रोक लगाई जा सके। क्या ये लोग अपने एम को हासिल करेंगे और ड्रग्स स्मगलिंग को पूरी तरह से रोक पाएंगे ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
'Deep Cover' (2025) Review – A Wildly Entertaining Ride That Makes You Smile From Start To Finish, writes @LVanophem
— Geek Vibes Nation (@GeekVibesNation) June 12, 2025
REVIEW: https://t.co/PIzCLnMLc4 pic.twitter.com/JYHphKrc02
पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट
फिल्म की कहानी बहुत इंटरेस्टिंग है जो आपको शुरुआत से ही इंगेज कर लेगी लेकिन जैसे ही अंडर कवर एजेंट वाला सीन आता है आप सीट से पूरी तरह से बंध जायेंगे। जैसा शो का पोस्टर था ठीक उसी तरह तरह का मज़ेदार कंटेंट आपको इसमें मिलने भी वाला है।
कहानी बहुत ज्यादा यूनिक नहीं है इस तरह की कहानी आपने पहले भी देखी होगी लेकिन एग्जीक्यूशन बहुत ही अच्छा किया गया है जिस तरह की सीरियस सिचुएशन के साथ कॉमेडी को डाला गया है इस फिल्म को यूनिक बनाता है। इस फिल्म को परफेक्ट तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन फिर भी यह एक एसी फिल्म है जो आपको हर तरह के एंटरटेनिंग एलिमेंट देने में कामयाब रहती है।
Far too committed to the bit. Deep Cover, coming to Prime Video June 12. pic.twitter.com/0w6KLk2KMf
— Prime Video (@PrimeVideo) April 30, 2025
निष्कर्ष:
अगर आप क्राईम थ्रिलर के साथ कॉमेडी फिल्मों के शौकीन है जिसमें कुछ इमोशनल सीन्स भी दिखाये जाये तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए जिसमें सभी एक्टर्स ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है उसके साथ ही फिल्म की पेसिंग भी बहुत ज्यादा स्लो नहीं है जिसकी वजह से आपको बिल्कुल भी बोरिंग फीलिंग नहीं आएगी।फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Sharvari Wagh Birthday 2025: इन आगामी बड़ी फिल्मों में दिखेगा शरवरी वाद्य का जलवा
Khesari Lal Yadav instagram Video: खेसारी लाल यादव मिले पाकिस्तानी फैन से हो गए ट्रोल?
House On Wheels Season 5 Confirmed: हो जाइये तैयार,कोरियन ड्रामा “हाउस ऑफ व्हील्स” के सीजन 5 के लिए