Khesari Lal Yadav instagram Video: भोजपुरी सुपरस्टार ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव किसी न किसी वजह से सुर्खियों मे बने रहते हैं फिर चाहे वह अपने गानों की वजह से हो या इनके विवादित बयानों की लिए खेसारी लाल यादव अभी जल्दी एक इवेंट प्रोग्राम के लिए दोहा कतर गए हुए थे दोहा में स्टेज परफॉर्म करने के साथ-साथ वह वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों से भी मिले,
जैसा कि हम सब जानते हैं कि खेसारी लाल यादव का क्रेज उत्तर भारत में काफी देखा जाता है लोग उनके गानों के दीवाने हैं आईए जानते हैं कि वह क्या वजह रही जिसके कारण खेसारी लाल यादव को इंटरनेट पर ट्रोल किया जा रहा है ।

क्यों हो रहे हैं खेसारी लाल यादव इंटरनेट पर ट्रोल
दरअसल बात कुछ इस तरह से है कि खेसारी लाल अपने एक स्टेज प्रोग्राम के लिए दोहा कतर के लिए रवाना हुए थे यादव कतर में भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ और भी विदेशी लोगों से मिले। इसी बीच एक पाकिस्तानी लड़का आकर खेसारी लाल से कहता है कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं क्या आप पाकिस्तान में रहने वाले लोगों के लिए कुछ कहना चाहते हैं।
खेसारी लाल यादव ने अपने पाकिस्तानी फैन को जवाब देते हुए कहा कि हम सब इंसान हैं। और आज आप हमसे मिले हैं एक इंसान की तरह ना कि एक पाकिस्तानी के जैसे तो सबसे पहले जो चीज आती है वह है इंसानियत आगे अपनी बात को पूरा करते हुए खेसारी लाल यादव अपने पाकिस्तानी फैन से कहते हैं कि मुझे जितना भी प्यार करने वाले पाकिस्तानी है उन्हें भगवान अल्लाह ऊपर वाला खुश रखे।
यह इंस्टाग्राम वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर अभी तक एक मिलियन से ज्यादा के व्यू आ चुके हैं। इसी वीडियो के कारण लोगों ने खेसारी लाल यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।एक यूजर कमेंट करता हुआ लिखता है के भूल गए पहलगाम का हमला जो कि पाकिस्तानियों के द्वारा किया गया था। वही एक दूसरा यूजर लिखता है कि जब हमारे सैनिक शहीद होते हैं तब ये इंसानियत कहां चली जाती है ऐसे ही तरह-तरह के कमेंट इस विडियो पर देखने को मिल रहे हैं।
READ MORE
House On Wheels Season 5 Confirmed: हो जाइये तैयार,कोरियन ड्रामा “हाउस ऑफ व्हील्स” के सीजन 5 के लिए
Jubin nautiyal birthday 2025: वह गायक जिसने बॉलीवुड में गाए पहले ही गाने से धूम मचा दी
Kerebete On Jio Hotstar: कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में