House On Wheels Season 5 Confirmed: हो जाइये तैयार,कोरियन ड्रामा “हाउस ऑफ व्हील्स” के सीजन 5 के लिए

House On Wheels Season 5 Confirmed

House On Wheels Season 5 Confirmed:दर्शकों की पसंदीदा सीरीज, जो एक रियलिटी शो है इसके सीजन 5 की कन्फर्मेशन पूरी तरह से कर दी गई है। हाउस ऑन व्हील्स नाम के इस शो का सीजन 4 साल 2022 में रिलीज किया गया था अब पूरे 3 साल के बाद इसके सीजन 5 की कन्फर्मेशन कर दी गई है जिसके बाद दर्शकों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है।अगर बात करें पहले सीजन की तो 2020 में इस शो का पहला सीजन रिलीज़ किया गया था।

क्या है इस शो का मेन फोकस?

शो की कहानी आपके सामने रियलिटी को दिखाती है। आज के समय में अपना खुद का घर होना ज्यादातर लोगों के लिए एक सपने जैसा होता है जिसे पूरा करने के लिए कई तरह की जद्दोजहद करनी पड़ती है। शो में मेहमान के तौर पर कोरिया इंडस्ट्री के तीन बहुत ही बेहतरीन कलाकार सुंग डोंग इल, किम ही वोन देखने को मिलें थे जबकि तीसरा मेहमान हर सीजन में बदला हुआ देखने को मिला है। जिन्होंने अपने घर का सपना पूरा करने के लिए लोगों के सामने एक नया ऑप्शन रखा है जिसमें वो एक चलता फिरता घर बना सकते है जिसे वो जब जहाँ चाहें ले जा सकते है।

House Of Wheels S 5

PIC CREDIT IMDB

12 जून को हुई कन्फर्मेशन:

इस खबर की कन्फर्मेशन खुद टीवीएन के द्वारा की गयी है। रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग खुद टीवीएन के प्रतिनिधि के द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी है कि टीवीएन ने अपने बहुचर्चित रियलिटी शो हाउस ऑन व्हील्स के सीजन 5 को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।शो में तीन होस्ट के साथ एक मोबाइल घर में निर्धारित दिनों के लिए सभी कॉन्टेस्टेंट को रहना होगा।

संभवतः जापान में शूट होगा 5वां सीजन:

दर्शकों कि उत्सुकता इस बार दोगुना होने की एक वजह ये भी है कि इस बार इस शो को संभवतः जापान जैसे खूबसूरत और हाइटेक देश में शूट किया जाये।हॉउस ऑन व्हीलस नाम के इस शो में एक मोबाइल घर में कैसे लोग रहने के साथ साथ अपनी हॉस्पिटेलिटी को और ज़्यादा निखारेंगे ये सब इस बार जापान में फिल्माया जाये।tvN ने अभी इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है के इसे जापान में शूट होना है या नहीं।

READ MORE

Jubin nautiyal birthday 2025: वह गायक जिसने बॉलीवुड में गाए पहले ही गाने से धूम मचा दी

Kerebete On Jio Hotstar: कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में

बॉलीवुड के वह मशहूर अभिनेता जिन्होंने शादी के बाद चलाया अफेयर और की दूसरी शादी

Sana Makbul Birthday 2025: बीमारी से उठ कर शूट की तैयारी,जन्मदिन से कुछ दिन पहले पहुंची अस्पताल

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now