Sharvari Wagh Birthday 2025: इन आगामी बड़ी फिल्मों में दिखेगा शरवरी वाद्य का जलवा

by Anam
Sharvari Wagh Birthday 2025 इन आगामी बड़ी फिल्मों में दिखेगा शरवरी वाद्य का जलवा

Sharvari Wagh Birthday 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी वाद्य उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। मुंज्या और वेदा जैसी फिल्मों से अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली शरवरी 14 जून को अपना 28वा जन्मदिन मनाने जा रही है।
वह अपनी आगामी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है चलिए जानते है किन फिल्मों में दिखेगा शरवरी का जलवा।

अल्फा:

स्पाई यूनिवर्स की वो फिल्म जिसमें पहली बार सारा फोकस फिल्म की अभिनेत्रियों पर किया जाएगा इस फिल्म में शरवरी बॉलीवुड की टैलेंटेड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली है।शिव रवैल द्वारा निर्देशित अल्फा एक जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है।जिसे आदित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में बनाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू हो चुकी है और यह फिल्म 25 दिसम्बर 2025 को रिलीज की जाएगी।

Sharwari 1

शरवरी के सपनों का प्रोजेक्ट:

शरवरी वाघ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अल्फा को सपनो का प्रोजेक्ट बताया था वह इस फिल्म से काफी खुश है और कड़ी मेहनत कर रही है।यह फिल्म स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें टाइगर जिंदा है ,वार और पठान जैसी फिल्में बन चुकी है।दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है।

सूरज बड़जात्या के साथ प्रोजेक्ट:

शरवरी वाघ की आगामी फिल्मों में निर्देशक सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म भी शामिल है जिन्हें हम आपके है कौन,मैने प्यार किया और प्रेम रतन धन पायो के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।सूरज बड़जात्या की फिल्मों पारिवारिक और रोमांटिक हुआ करती है जिसे एक बड़ी संख्या की ऑडियंस पसंद करती है।इस बार भी दर्शक कोई प्यारी सी कहानी की उम्मीद कर रहे है।फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू की जा सकती है।

पिछली फिल्मों से चलाया जादू:

शरवरी ने बॉलीवुड में मुख्य भूमिका में 2021 में फिल्म बंटी और बबली2 से कदम रखा इसके बाद उन्होंने वेदा, मुंज्या और महाराज जैसी फिल्मों में काम करके दर्शकों का दिल जीता उन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है।उनकी आगामी फिल्में उनकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा सकती है।

READ MORE

Khesari Lal Yadav instagram Video: खेसारी लाल यादव मिले पाकिस्तानी फैन से हो गए ट्रोल?

KGF Chapter 2 Total Box Office Collection:जाने शुरू से लेकर अंत तक केजीएफ चैप्टर २ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई

House On Wheels Season 5 Confirmed: हो जाइये तैयार,कोरियन ड्रामा “हाउस ऑफ व्हील्स” के सीजन 5 के लिए

Jubin nautiyal birthday 2025: वह गायक जिसने बॉलीवुड में गाए पहले ही गाने से धूम मचा दी

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now