Padakkalam: मलयालम भाषा में बनी कॉमेडी और सुपरनैचुरल एलिमेंट से भरपूर पॉवर ऑफ पाँच जैसी फिल्म

Padakkalam Movie Review On JioHostar

Padakkalam Movie Review: मलयालम भाषा में बनी कॉमेडी और सुपरनैचुरल एलिमेंट से भरपूर पॉवर ऑफ पाँच जैसी फिल्ममलयालम भाषा में बनी कॉमेडी से भरपूर एक फिल्म जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ अवेलेबल करा दी गई है। इस मलयालम फिल्म की इनिशियल रिलीज 8 मई 2025 को इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज में की गई थी। जैसा कि हर मलयालम फिल्म अपने यूनीक कंटेंट और बेहतरीन एक्टर्स के बेहतरीन काम की वजह से जानी जाती हैं उसी तरह का एकदम यूनीक कंटेंट आपको एक अलग जोनर में देखने को मिलेगा।

Padakkalam

अभी तक मलयालम फ़िल्में ज्यादातर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर कंटेंट के लिए जानी जाती थी लेकिन मलयालम इंडस्ट्री के बहुत ही अच्छी बात है कि वह अपना टैलेंट अलग-अलग जोनर में आजमा रहे है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई है और मलयालम इंडस्ट्री में इसने अपना एक अलग आयाम बनाया है।

Padakkalam

क्या है मलयालम शब्द पदक्कलम का अर्थ?

अगर हम पदक्कलम का शाब्दिक अर्थ देखें तो इसका मतलब होता है बैटलफील्ड। जिसे आप अगर और भी आसान भाषा में समझना चाहें तो रणभूमि भी कह सकते हैं। फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 5 मिनट का है जिसमें आपको डायरेक्शन मनु स्वराज जैसे बेहतरीन डायरेक्टर का देखने को मिलेगा। फिल्म का टाइटल पदक्कलम रखने के पीछे की वजह यही है कि फिल्म में दिखाए गए चारों मुख्य कलाकार अपनी जिज्ञासाओं को पूरा करने के लिए हर तरह की मुमकिन कोशिश करते है।

Padakkalam

पदक्कलम मूवी स्टोरी:

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक मिस्टीरियस बोर्ड के चारों ओर घूमती है जो किसी बहुत पुराने चेस की तरह दिखता है। इस बोर्ड पर जो कोई भी गेम खेलेगा उसके पास एक सुपरनैचुरल पावर आ जाता है जिसकी वजह से वह किसी भी व्यक्ति के बॉडी पर अपना कंट्रोल बन सकता है। इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए चार मेन कैरक्टर्स आगे आते है जो कॉलेज स्टूडेंट दिखाए गए हैं। कहानी शुरू तब होती है जब इनके कॉलेज में एक मिस्टीरियस टीचर आ जाता है जो कुछ अंधविश्वास से जुड़ी ब्लैक मैजिक जैसी एक्टिविटी करता है।

Padakkalam

उस बोर्ड के पीछे की क्या मिस्ट्री है और कैसे यह कॉलेज स्टूडेंट इस मिस्ट्री में उलझ जाते हैं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक अच्छी स्टोरी लाइन के साथ फिल्म को बनाया गया है जिसमें अच्छा खासा सस्पेंस भी क्रिएट होता देखने को मिलेगा जो आपके इंटरेस्ट को लास्ट तक बनाकर रखता है। सभी एक्टर्स ने अपना अच्छा काम किया है। फिल्म की स्टार्टिंग में आपको एनीमेशन के साथ कुछ सीन देखने को मिलेंगे उसके साथ कहानी का बेस जिस तरह से तैयार होता है आप शुरुआत से ही कहानी के साथ जुड़ जाएंगे।

Padakkalam

क्या रही फिल्म में कमी:

ओवरऑल एक अच्छी फिल्म बनकर तैयार हुई है लेकिन जिस तरह से स्टार्टिंग से कहानी आगे बढ़ती है उसके अकॉर्डिंग फिल्म का क्लाइमेक्स जस्टिफाई नहीं करता है। शुरुआत से फिल्म इतनी ज्यादा इंगेजिंग चलती है कि आपकी एक्सपेक्टशंस बहुत ज्यादा हाई होती हैं जिसके अकॉर्डिंग क्लाइमैक्स आपको थोड़ा सा डिसेपॉइंट कर सकता है।

निष्कर्ष:

अगर साउथ इंडस्ट्री में आप कुछ अलग देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आप एक बार जरूर ट्राई करें जिसमें कॉमेडी से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। हिंदी डब के साथ यह मलयालम फिल्म आपको जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

हिंदी डबिंग काफी अच्छी है जो इस कॉमेडी फिल्म के जोक्स के साथ भी जस्टिफाई करती है।फैमिली फ्रेंडली कंटेंट है जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक देखने को नहीं मिलेगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है.

READ MORE

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की कुल संपत्ति की जानकारी,जानें।

स्टार प्लस के टीवी शो,झनक में आने वाले नए किरदारों के नाम जानिए।

पवन सिंह का धाकड़ गाना “उमरिया का रोग हां नजरिया से होला” जिसे सुनकर दिल पिघल जाए।

हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2025: रोमांचक लाइव एक्शन फंतासी फ़िल्म।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now