Hera Pheri 3: परेश रावल का वायरल वीडियो: हेरा फेरी 3 शर्ट टेक्स्ट पर फैंस की उत्साहित”

paresh-rawal-viral-video-hera-pheri-3-shirt-text-fans-reactions

Hera Pheri 3 Update: फिरोज नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म “हेरा फेरी 3” काफी समय से चर्चा में है। इसका मुख्य कारण फ्रेंचाइजी के तीसरे महत्वपूर्ण कलाकार परेश रावल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि परेश रावल हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे, जिसका कारण फिल्म के मेकर्स और परेश रावल के बीच मतभेद बताया गया।

साथ ही कुछ सूत्रों ने दावा किया था कि अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। हालांकि बाद में अक्षय कुमार ने इन खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई नोटिस नहीं भेजा और परेश रावल उनके अच्छे दोस्त हैं।

Hera Pheri 3 Update Is Paresh Rawal Hera Pheri 3

हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी:

परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर होने की खबरों के बाद इंटरनेट पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। हेरा फेरी फ्रेंचाइजी का हर फैन चाहता है कि परेश रावल इस फिल्म में बाबूराव के किरदार में वापसी करें। हाल ही में परेश रावल ने एक यूजर के कमेंट का जवाब ऐसा दिया,जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे हेरा फेरी 3 में वापस आ सकते हैं।

परेश रावल का वायरल वीडियो:

परेश रावल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी शर्ट पर “Don’t QUIT” लिखा हुआ है जो फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहा है। दर्शकों का मानना है कि यह शर्ट हेरा फेरी 3 में उनकी वापसी का एक हिंट हो सकता है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:

परेश रावल के इस वायरल वीडियो और उनकी शर्ट पर लिखे टेक्स्ट को देखकर हेरा फेरी के फैंस उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह हैं: एक यूजर ने लिखा: “रिस्पेक्ट कलीन भैया, बट बाबू राव इज नेक्स्ट लेवल फॉर हेरा फेरी’ज कैरेक्टर, बाबू राव इज लाइक इमोशन्स ❤️🔥😍🙌🙌🙌”” दूसरे यूजर ने कहा: “बाबू आजा मेरे भाई” तो वहीँ एक अन्य तीसरे यूजर ने लिखा: “प्लीज कम बैक हेरा फेरी 3 😢😢😢”।

READ MORE

Thug Life Day 7 Collection: कमल हासन की ठग लाइफ इंडियन 2 और विक्रम से भी पीछे जाने सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Disha Patani Birthday 2025: डेयरी मिल्क और गार्नियर के एड से करियर की शुरुआत करने वाले दिशा पाटनी मनाएंगी अपना 33वा जन्मदिन

Kajol Maa film:अजय देवगन आर माधवन का नहीं होगा माँ फिल्म में कैमियो जाने क्या कहा काजोल ने ?

Nikita Roy Trailer: सोनाक्षी सिन्हा और परेशरावल की हुई टक्कर आ गया है निकिता रॉय का खौफनाक ट्रेलर

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now