How to Train Your Dragon 2025: साल 2010 में रिलीज हो चुकी फिल्म हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन, जो एक एनिमेटेड फ़िल्म थी उसका लाइव एक्शन रिमेक 10 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है। अगर आपने इसका एनीमेटेड वर्जन जिसे 2010 में रिलीज किया गया था पहले ही देखा है तो आपको पता होगा कि यह एक बहुत ही बेहतरीन कहानी है और लाइफ एक्शन के साथ प्रेजेंट किया जा रहा है तो आपको किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए। आईए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में और किन लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए।

हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत ड्रैगंस के आक्रमण के साथ होती है जो बर्क नाम की एक जगह पर जानलेवा हमला कर देते हैं और गांव के सभी जानवरों को अपने साथ ले जाते हैं जिसके बाद बहुत से लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। इसके बाद बर्क नाम की जगह का सरदार लोगों के साथ ड्रैगन पर हमला करने के लिए निकलता है।
लेकिन यह सरदार अपने बेटे हिकप को साथ नहीं लें जाता है और उसे ड्रैगन फाइटिंग क्लास के लिए छोड़ जाता है ताकि वह डटकर ड्रैगन का मुकाबला करने के लिए खुद को तैयार कर सके। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हिकप और टूथलेस के बीच दोस्ती बढ़ जाती है।

क्योंकि हिकप एक छोटा बच्चा है तो उसे सब कुछ पहले समझना है उसके बाद में खुद को तैयार करना है ड्रैगन का मुकाबला करने के लिए। हिकप कैसे खुद को योग्य बनाएगा और अपने पिता का दिल जीतेगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
क्रेसिडा कोवेल पर बेस्ड कहानी:
फिल्म की कहानी 2003 में लिखी गई इसी नाम की नॉवेल से ली गई है। कहानी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है जिसमें आपको बाप और बेटे के बीच के इमोशनल रिश्ते को दिखाती है। इसके साथ ही फिल्म की कहानी आपके सामने फ्लॉ और कोलैबोरेशन के महत्व को दिखाती है।

कहानी हमें दिखाती है की कमियां तो सब में होती है लेकिन अगर साथ मिलकर काम किया जाए तो किस तरह कमियों को ताकत में बदला जा सकता है। इसके साथ ही कहानी हमें यह सीख भी देती है कि सामने वाले को एकदम से दुश्मन नहीं समझना चाहिए। सामने वाले के दिल और दिमाग में क्या चल रहा है पहले इसकी जांच करनी चाहिए अगर आपको रिश्ते को खराब नहीं करना है तो।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:
फिल्म को डायरेक्शन दिया है डीन डिब्लॉइस ने जिन्होंने 2010 के एनीमेटेड वर्ज़न को भी डायरेक्शन दिया था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डीन डिब्लॉइस का यह डायरेक्टोरियल डेब्यू है उन्होंने पहली बार किसी लाइव एक्शन फिल्म को बनाया है।
Nico Parker Channels Norse Elegance at the ‘How To Train Your Dragon’ Immersive Experience Screeninghttps://t.co/1kIzBLMQL5 pic.twitter.com/4moSHltHLB
— Red Carpet Fashion Awards (@Fashion_Critic_) June 5, 2025
जिस तरह का काम होने किया है बेस्ट फिल्म बनकर तैयार होती। बहुत ही स्ट्रांग स्टोरी लाइन के साथ फिल्म को बनाया गया है जिसमें डायरेक्शनके द्वारा जान फूँकने का काम किया गया है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटा 5 मिनट का टाइम देना होगा।
निष्कर्ष:
अगर आपको एक्शन फेंटेसी से भरपूर फिल्में देखना पसंद है जिसमें बाप बेटे की अच्छी खासी बॉन्डिंग को दिखाया जाए और उसके साथ ही बेस्ट वीएफएक्स सीन्स वगैरा देखने को मिले तो ये फिल्म आपको एक बार ज़रूर ट्राई करनी चाहिए।
The vibes we bring to dragon training 🐉 #HowToTrainYourDragon – In Theaters June 13. pic.twitter.com/r0G5oquGDn
— #HowToTrainYourDragon (@HTTYDragon) April 30, 2025
आईएमडीबी पर इस फिल्म ने 8.2 स्टार की रेटिंग हासिल की है जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
हेमा शर्मा का नया हॉट वीडियो, इंटरनेट पर मचा रहा तबाही।
11 और 12 जून को रिलीज़ होंगे खेसारी और पवन सिंह के वायरल भोजपुरी गाने
सलमान खान का साथ निभा रहे बॉलीवुड के यह अभिनेता अभी तक नहीं की शादी
भोजपुरी सिनेमा की आइटम गर्ल सीमा सिंह मनाने जा रही 35वा जन्मदिन