बॉलीवुड में कई ऐसे मशहूर अभिनेता है। जिनके प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में चलते रहे हैं। और यह प्यार उन्हें शादी के बाद हुआ। आज हम कुछ ऐसे मशहूर अभिनेता के बारे में बात करेंगे जिन्होंने शादी के बाद दोबारा प्यार किया और दूसरी शादियां की।
धन्मेंद्र:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में धर्मेंद्र का नाम शामिल है। जिन्होंने कई दशकों तक अपने अभिनय से सबका मनोरंजन किया। धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज की इन दोनों के 4 बच्चे थे दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां अजीत देओल और विजेता देओल।
1970 के दौरान धर्मेंद्र की मुलाकात हेमा मालिनी से हुई जब उन्होंने उनके साथ शोले और सीता और गीता जैसी फिल्मों में काम किया दोनों में नजदीकियां बड़ी और प्यार हो गया। उनके अफेयर की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में काफी समय तक रही। धन्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दी और हेमा मालिनी से इस्लाम अपनाकर निकाह किया जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा और अहान देओल है।
सलीम खान:
सलीम खान ने सलमा खान से 1964 में शादी की थी।जिनसे उनके चार बच्चे सलमान,अरबाज,सोहेल और अलवीरा है।इसके बाद फिल्में करने के दौरान सलीम खान की मुलाकात हेलन से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़नी लगी।दोनों में इतना प्यार हुआ कि शादी करने का फैसला कर लिया।
सलीम ने हेलन से 1981 में शादी कर ली इन दोनों के कोई बच्चे नहीं थे।उन्होंने एक बेटी अर्पिता खान को गोद लिया। सलीम अपनी दोनों पत्नियों और बच्चों को बराबर प्यार देते है साथ ही बच्चों में भी एक दूसरे के लिए प्यार नजर आता है खासकर सलमान का प्यार उनकी बहन अर्पिता के लिए जिसे ज्यादातर सभी जानते है।
दिलीप कुमार:
दिलीप कुमार को अभिनेत्री मधुबाला पसंद आ गई थी। मुग़ल-ए-आजम1960 की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बड़ी पर यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा।फिर उसके कई साल बाद उनकी मुलाकात सायरा बानो से हुई प्यार हुआ और दोनों ने 1966 में शादी कर ली यह शादी काफी चर्चाओं में थी,
क्योंकि उस समय सायरा बानो केवल 22 साल की थी और दिलीप कुमार 44 साल के थे।उनके कोई बच्चे नहीं हुए। इसके बाद हैदराबाद में एक इवेंट में दिलीप की मुलाकात आसमा रहमान से हुई,दोनों में नजदीकियां बढ़ी और शादी कर ली यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई जिसके बाद कुमार फिर से सायरा बानो के पास आ गए।
READ MORE
Sana Makbul Birthday 2025: बीमारी से उठ कर शूट की तैयारी,जन्मदिन से कुछ दिन पहले पहुंची अस्पताल
Bhagwan Karas Bhojpuri Emotional Song Breakdown: पवन सिंह सैड सॉन्ग”भगवान करस” गाने की अनसुनी कहानी
Hera Pheri 3: परेश रावल का वायरल वीडियो: हेरा फेरी 3 शर्ट टेक्स्ट पर फैंस की उत्साहित”