जियोहॉटस्टार एक के बाद एक अपने नए शोज़ गोली की रफ्तार से भी तेज रिलीज करता जा रहा है। ठुकरा के मेरा प्यार और गुनाह सीजन 2 की अपार सफलता के बाद अब एक और नए शो ‘ऊप्स अब क्या’ को रिलीज करने का इशारा दिया है।
जिसका पहला ट्रेलर अभी-अभी रिलीज कर दिया गया, इसके मुख्य किरदार में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, अभय महाजन और सोनाली कुलकर्णी देखने को मिलते हैं। सीरीज की कहानी दो प्रेमी जोड़ों पर आधारित है जिनका बच्चा आपस में बदल जाता है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की इस नई वेब सीरीज की कहानी ठीक उसी तरह से लिखी गई है, जिस तरह साल 2019 में आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में दिखाया गया था। हालांकि कहानी में कुछ थोड़े बहुत बदलाव भी किए गए हैं, पर देखने में इसका कॉन्सेप्ट ठीक वैसा ही दिखाई देता है।
कहानी में दो कपल्स एक ही अस्पताल में चेकअप के लिए आते हैं, पर स्टोरी नया मोड़ तब लेती है,जब दोनों कपल्स के सैंपल आपस में एक्सचेंज हो जाते हैं। जिसके बाद सीरीज में आपको बहुत सारी उथल-पुथल और मौज मस्ती देखने को मिलती है,जिसमें हंसी के ठहाके भी शामिल हैं।
रिलीज डेट
फिलहाल शो की रिलीज डेट के बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पर फिल्मी ड्रिप का मानना है इसे आने वाले फरवरी मंथ के सेकंड वीक में लॉन्च कर दिया जाएगा।
हिट और फ्लॉप प्रिडिक्शन
जैसे कि आपने ऊपर पढ़ा ऊप्स अब क्या सीरीज की कहानी फिल्म गुड न्यूज़ से मिलती जुलती है,जिस कारण बहुत से दर्शक इसे देखने से पहले ही कट्टी काट लेंगे।
साथ ही यह शो छोटी उम्र के लोगों को यानी यंग ऑडियंस को भी अपनी और आकर्षित नहीं कर सकेगा, इसे मात्र 25 से 35 साल के बीच की ऑडियंस के द्वारा ही देखा जाएगा। इतनी सारी कठिनाइयों को पार करते हुए अगर यह वेब सीरीज हिट होती है तो इसे सिर्फ एक अचंभा ही कहा जा सकता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Monkey Trailer: स्टीफेन किंग की स्टोरी पर बनी एक और हॉरर फिल्म, दा मंकी की पहली झलक।







