अगर आप लोग नेटफ्लिक्स के वेडनेसडे के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तब ये आर्टिकल आपके लिए ही है। वेडनेसडे के सीजन वन को दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया था अब इसके सीजन 2 को कब रिलीज किया जाएगा आइए अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
नेटफ्लिक्स अपने आने वाली फिल्मों की लिस्ट के बारे में बात कर चुका है वेडनेसडे के सीजन 2 को आप इसी साल 2025 में देख सकेंगे। आइए जानते हैं कि यह सीरीज कब तक आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलने वाली है। अगर इसके प्रोडक्शन वर्क पर एक नजर डालें तो इसको 2024 के अप्रैल महीने में बनाना शुरू कर दिया गया था। 2024 के लास्ट नवंबर में ही इसके सीजन 2 की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है।
अभी यह अपने पोस्ट प्रोडक्शन में पहुंच गया है। अब इसकी रिलीज के लिए फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा रिपोर्ट की माने तो इसके सीजन 2 को 2025 के नवंबर के महीने में रिलीज किया जाने वाला है। खबरें ऐसी भी आ रही थीं कि इसे इस बार की गर्मियों में रिलीज किया जाना है तो यह खबर पूरी तरह से गलत है। यह फैंटेसी ड्रामा फिल्म होने के साथ नेटफ्लिक्स के वन ऑफ द मोस्ट सीरीज में से एक है।
जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि नेटफ्लिक्स इसके पोस्ट प्रोडक्शन में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगा। 31 मई को नेटफ्लिक्स पर इसका टीज़र रिलीज किया जाएगा और इसी के साथ इसकी रिलीजिंग के बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी। अगर आप इसका सीजन वन देखना चाहते हैं तो यह आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी देखने को मिल जाएगा।
READ MORE