Squid Game Season 3 Ending Explain: क्या हुआ प्लेयर नंबर 456 का? जानें सीज़न 3 के अंत की जानकारी।

Squid Game Season 3 Ending Explain

Squid Game Season 3 Ending Explain: स्क्विड गेम सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार 27 जून 2025 के दिन रिलीज हो गया है, जिसमें इस बार मात्र 6 एपिसोड देखने को मिल रहे हैं। स्क्विड गेम 3 के रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स फैंस मानो दीवाने हो गए हैं,हर कोई नए सीजन को देखना शुरू कर चुका है या फिर देखने का प्लान बना रहा है। इस सीरीज का पिछला सीजन स्क्विड गेम 2, 26 दिसंबर 2024 के दिन रिलीज हुआ था, जिसमें टोटल 7 एपिसोड देखने को मिले थे।

हालांकि सीजन 2 के मुकाबले सीजन 3 की लंबाई थोड़ी कम जरूर है,पर स्क्विड गेम फ्रेंचाइजी का थ्रिल इसके सीजन 3 में भी उसी तरह बरकरार रखा गया है। हालाकि अब दर्शक कई सवालों के जवाब जानने के लिए बेचैन हैं, इनमें सबसे पहला सवाल है कि प्लेयर नंबर 456 का क्या हुआ और सीजन 2 के अंत में बचे हुए सभी खिलाड़ी क्या सीजन 3 में भी सरवाइव कर पाए या नहीं। चलिए जानते हैं स्क्विड गेम सीजन 3 की एंडिंग एक्सप्लेन की पूरी और सटीक जानकारी।

Squid Game Season 3

स्क्विड गेम सीजन 3 एंडिंग एक्सप्लेन:

नेटफ्लिक्स के कोरियन शो “स्क्विड गेम 3” की शुरुआत ठीक वहीं से होती है, जहां पर स्क्विड गेम के सीजन 2 को खत्म किया गया था। बात करें सीजन 3 की एंडिंग एक्सप्लेन की, तो स्क्विड गेम सीजन 3 के आखिरी एपिसोड की शुरुआत होती है “Hwang Jun-ho” से जोकि डिटेक्टिव है और अपने भाई Hwang In-ho को ढूंढने के लिए गेम का हिस्सा बनता है, क्योंकि उसका भाई Hwang In-ho भी इसी गेम में आने के बाद लापता हो गया था। जैसे तैसे अपनी जान बचाकर Hwang Jun-ho उस सीक्रेट टापू से बाहर निकलने में कामयाब होता है,जहां पर यह स्क्विड गेम का खूनी खेल खेला जाता है।

तभी Hwang Jun-ho का सामना Mr.Kim और उसके साथी Choi Woo-seok से होता है। Hwang Jun-ho उन दोनों को उस खुफिया छुपे हुए टापू का रास्ता बता देता है। पर जैसे ही यह पुलिस की टीम टापू पर पहुंचती है, तुरंत फ्रंटमैन और उसके साथियों को इस बात की जानकारी हो जाती है और वे सभी उस टापू को छोड़कर जाने की तैयारी करने लगते हैं, जिसके लिए 30 मिनट का टाइमर लगा दिया जाता है, 30 मिनट के बाद इस खुफिया टापू पर बनाया गया पूरा गेम एक बड़े हमले से तबाह होने वाला है।

Squid Game Season 3 Poster Player Number 222 Baby

तभी अगले ही सीन में प्लेयर नंबर 456 दिखाई देता है, जो पूरी तरह अधमरी अवस्था में है। उसके पास सीजन 2 में दिखाई गई प्लेयर नंबर 222 की छोटी बच्ची है। हालांकि बाद में छोटी बच्ची को प्लेयर नंबर 001 यानी फ्रंटमैन अपने साथ लेकर चला जाता है। देखते ही देखते स्क्विड गेम में दिखाया गया यह खुफिया टापू जोरदार बम के कारण पूरी तरह से खत्म हो जाता है।

फिर अगले ही सीन में दिखाया जाता है, फ्रंटमैन और उसके साथी एक बड़ी शिप पर अपने जरूरी सामान के साथ समुद्र में कहीं दूर सही सलामत निकल जाते हैं। तभी अगला सीन शुरू होता है टापू और समुद्र के बाहरी हिस्से से,हालांकि प्लेयर नंबर 222 अभी भी जीवित है, साथ ही उसकी छोटी बच्ची अब बड़ी हो चुकी है,वह अपनी बेटी को ढूंढने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

इसी बीच, प्लेयर नंबर 222 के दोस्त का कॉल आता है, जो उसे बताता है कि उसकी बेटी अभी भी सही सलामत जिंदा है और उसे “चाइना” में होने की खबर मिली है। स्क्विड गेम सीजन 2 में माँ-बेटे की जोड़ी जिनका का नाम ग्यूम-जा (कांग ए-सिम) और योंग-सिक (यांग डोंग-ग्यून) है वह भी सीजन 3 के अंत तक सही सलामत बच चुके है और गेम की दुनिया से बाहर निकल चुके हैं।

सीजन 3 खत्म होते-होते एक काफी खास बात का पता चलता है। इसके पहले और दूसरे सीजन में प्लेयर्स की भर्ती करने के लिए “द रिक्रूटर” नामक एक व्यक्ति दिखाई देता था। वह एक सेल्समैन के रूप में काम करता था और सियोल सबवे सिस्टम पर लोगों को “डकजी” के खेल के लिए चुनौती देकर भर्ती करता था। जो लोग हार जाते थे, उन्हें थप्पड़ मारा जाता था। वहीं अब “स्क्विड गेम सीजन 3 की एंडिंग” में देखने को मिलता है कि गेम में नए लोगों की भर्ती “द रिक्रूटर” द्वारा नहीं, बल्कि एक ब्रिटिश महिला द्वारा की जा रही है।

स्क्विड गेम सीजन 3 एपिसोड के नाम:

Episode 1: Keys and Knives
Episode 2: The Starry Night
Episode 3: It’s Not Your Fault
Episode 4: 222
Episode 5: Circle, Triangle, Square
Episode 6: Humans Are…

स्क्विड गेम सीजन 4 कब आएगा?:

यह एक काफी बड़ा सवाल है, जो स्क्विड गेम के सीजन 3 से जुड़ा हुआ है और जिसे हर एक दर्शक स्क्विड गेम सीजन 3 खत्म करने के बाद जानना चाहता है। हालांकि हम आपको बता दें कि यहां सीधे तौर पर कहना तो काफी मुश्किल है, पर कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनसे “स्क्विड गेम सीजन 4” के आने की संभावना मानी जा सकती है।

भले ही इस सीजन 3 के अंत में प्लेयर नंबर 456 (सेओंग गी-हुन) अधमरी हालत में दिखाया गया हो, पर इस बात की पुष्टि सीजन 3 के अंत में नहीं की गई है कि वह मर चुका है या फिर नहीं। साथ ही सीजन 3 के अंत में दिखाया गया है कि फ्रंटमैन और उसके सभी आदमी सुरक्षित उस टापू से बाहर निकल जाते हैं, जिससे यह संभावना बन जाती है कि “स्क्विड गेम सीजन 4” आने वाले समय में देखने को मिल सकता है।

READ MORE

Kannappa Box Office Collection,कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Maa Box Office Collection,माँ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

dakuaan da munda 3 box office collection,देव खरौद की फिल्म डाकुआं दा मुंडा 3 तेरहवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now