4 फरवरी 2025
कोबाली

PIC CREDIT IMDB
डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेलुगू लैंग्वेज की एक सीरीज 4 फरवरी 2025 को रिलीज कर दी जाएगी, जिसकी कहानी एक्शन क्राईम थ्रीलर ड्रामा पर आधारित है। जिसके आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे।रेवंत लेवेका द्वारा बनाए गए इस शो में रवि प्रकाश भारत रेड्डी तरुण रोहित जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
वुल्फमैन

PIC CREDIT IMDB
17 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज हो चुकी यह इंग्लिश लैंग्वेज की फिल्म 4 फरवरी 2025 को वीडियो ऑन डिमांड पर अमेजॉन के इंटरनेशनली सेक्शन में।हिंदी में रिलीज कर दी जाएगी।
5 फरवरी 2025
बेबी जॉन

PIC CREDIT IMDB
प्राइम वीडियो की OTT प्लेटफार्म पर वीडियो ऑन डिमांड पर बेबी जॉन नाम की यह बॉलीवुड की फिल्म देखने को मिल जाएगी जिसमें वरुण धवन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है। एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज की गई थी।अब यह फिल्म आपको 5 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अवेलेबल मिल जाएगी।
7 फरवरी 2025
इंडिया वर्सिज पाकिस्तान

PIC CREDIT IMDB
यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें इंडिया पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान पिच पर होने वाली सभी हरकतों को रियलिटी के साथ बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज को 7 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया है।
द मेहता बॉयज

PIC CREDIT IMDB
बोमन ईरानी की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म, जिसमें आप और बेटे के बीच के रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। इस रिश्ते में कितनी कठिनाइयों और कितना एक दूसरे के लिए प्यार होता है यह सब कुछ बोमन ईरानी ने इस फिल्म दिखाने की कोशिश की है जिसे 7 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
मिसिज

PIC CREDIT IMDB
ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 फरवरी 2025 से मिसेज नाम की एक फिल्म रिलीज की जाएगी जिसमें आपको एक ऐसी औरत की कहानी देखने को मिलेगी जो एक कोरियोग्राफर है और उसकी शादी एक डॉक्टर से हो जाती है। खूब सारे सपनों के साथ इस औरत को किस तरह अपने डॉक्टर पति के साथ एडजेस्ट होना पड़ता है ये सब जानने के लिए आपको ये फैमिली ड्रामा वाली फिल्म देखनी होगी।
गेम चेंजर

PIC CREDIT IMBD
साउथ लैंग्वेज की ये फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज़ 10 जनवरी 2025 को की गयी थी अब ये फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर साउथ की सभी लैंग्वेज में 7 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।
8 फरवरी 2025
देवकीनंदन वासुदेवा

PIC CREDIT IMDB
साउथ इंडियन लैंग्वेज में बनी एक नई फिल्म देवकीनंदन वासुदेवा जिसे 2024 में रिलीज किया गया था अब यह फिल्म आपको डिज्नी + हॉटस्टार और कलर्स सिनेप्लेक्स पर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में 8 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
9 फरवरी 2025
डाकू महाराज

PIC CREDIT IMDB
इस साल की बहु चर्चित फिल्म डाकू महाराज जो साउथ लैंग्वेज में बनी फिल्म है 9 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। एक्शन एडवेंचर से भरी इस फिल्म को देखने के लिए आपको दो घंटा 30 मिनट का समय निकालना होगा। थिएटर्स में इस फिल्म को 12 जनवरी को रिलीज किया गया था।
READ MORE
abba Cartel:स्त्रियों के जुर्म का मायाजाल दर्शानी डब्बा कार्टेल।
Mitti Ek Nayi Pehchaan:गांव से जुड़ी परेशानियों को दर्शाती नई वेब सीरीज़।