Mitti Ek Nayi Pehchaan trailor breakdown in hindi:साल 2004 में आई बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’, जिसे केवल 25 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार कर दिया गया था, जिसने उस समय के हिसाब से तकरीबन 34 करोड़ रुपए की कमाई की थी और जिसकी कहानी को भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था।
ठीक उसी तरह की कहानी अब आपको एक बार फिर साल 2025 में वेब सीरीज ‘मिट्टी एक नई पहचान’ के माध्यम से देखने को मिलने वाली है, जिसका 31 जनवरी के दिन पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इसके मुख्य किरदार में ईश्वर सिंह और आकाश चावला जैसे कलाकार नजर आएंगे। आइए जानते हैं क्या होगी इस वेब सीरीज की कहानी और करते हैं इसका ट्रेलर रिव्यू।
apni gaon ki mitti hi hai iski pehchaan! 🙌#Mitti – Ek Nayi Pehchaan, coming soon on Amazon MX Player!#StreamNext2025 #WatchFree #AmazonMXPlayer pic.twitter.com/SRU8m4oFWJ
— Amazon MX Player (@MXPlayer) January 30, 2025
‘मिट्टी एक नई पहचान’ ट्रेलर रिव्यू-
ट्रेलर की शुरुआत एक काफी इमोशनल और गहरे डायलॉग से होती है जो कि “संसार का यही कायदा है, जब फल पक जाता है तो वह शहर चला जाता है और पेड़ यहीं गाँव में रह जाते हैं।” जो सीधे तौर पर गाँव में रहने वाले लोगों की ओर इशारा करता है, जब उनके बच्चे पढ़ लिखकर बड़े हो जाते हैं तो अपने गाँव को छोड़कर चले जाते हैं।
कुछ इसी तरह की कहानी इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगी, जिसमें ईश्वर सिंह ने एक गाँव के लड़के का किरदार निभाया है जो फिलहाल विदेश में रहकर नौकरी कर रहा है, पर जब वह छुट्टियाँ मनाने अपने गाँव वापस आता है तब गाँव के हालातों को देखकर उन्हें बदलने की कोशिश में जुट जाता है।
साथ ही यह फैसला भी लेता है कि अब वह इस गाँव को छोड़कर कभी नहीं जाएगा। कुछ इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर ‘स्वदेश’ फिल्म की कहानी भी गढ़ी गई थी। हालांकि, अब फिर से हम इसे वेब सीरीज के रूप में भी देख सकेंगे। अब कैसे ईश्वर सिंह गाँव की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते हैं, इसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।
रिलीज डेट-
फिलहाल इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट तो कंफर्म नहीं की गई है, पर फिल्मीड्रिप का मानना है इस वेब सीरीज को फरवरी महीने के आखिर तक देखा जा सकेगा। पर हां, इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म जरूर कंफर्म कर दिया गया है जिसे आप अमेज़न एमएक्स प्लेयर प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
मुख्य बातें-
अगर आपको रियल जिंदगी से जुड़ी प्रॉब्लम सॉल्विंग फिल्में देखना पसंद है तब आप इस वेब सीरीज को बिल्कुल भी मिस ना करें, जिसमें आपको ऐसी सच्ची परेशानियां देखने को मिलेंगी जिन्हें गाँव के लोग हर दिन फेस करते हैं और उसके बावजूद भी अपनी जिंदगी को बखूबी जीते हैं, जिसे देखकर आप यह जान सकेंगे कि मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी कैसे सरवाइव कर लेते हैं। यह संदेश आज की पीढ़ी के लिए काफी जरूरी भी है।
READ MORE
The Recruit Season 2: नेटफ्लिक्स की इस सीरीज ने एक्शन दृश्यों की कोरियोग्राफी ने जीता दिल
wednesday season 2 release date:वेडनेसडे सीजन 2 की रिलीज डेट का खुलासा