Mere Husband Ki Biwi trailor breakdown in hindi:वासु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं अपनी एक नई फिल्म “मेरे हस्बैंड की बीवी“, जिसका पहला ट्रेलर 1 फरवरी 2025 के दिन देखने को मिला। इसका निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है।
फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार नज़र आते हैं। पूजा एंटरटेनमेंट जैकी भगनानी की कंपनी का नाम है, जैकी जिन्हें आपने इससे पहले बहुत सारी फिल्मों में भी देखा होगा, जिनमें सन 2014 में आई “फालतू” मूवी शामिल है।
साथ ही अगर बात करें प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की, तो इन्होंने साल 2024 में आई फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां“, “मिशन रानीगंज” और “गणपथ” जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं और अब फाइनली 2025 की अपनी पहली फिल्म लाने वाले हैं। आइए जानते हैं इसकी कहानी और करते हैं फिल्म का ट्रेलर रिव्यू।
The trailer of #MereHusbandKiBiwi is an absolute crap; cringe worthy from start to finish. A painfully unfunny plot, #ArjunKapoor’s exhausted presence, and #RakulPreet–#BhumiPednekar lackluster act make it unbearable.
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) February 1, 2025
Another sure shot disaster from director #MudassarAziz. 👎👎 pic.twitter.com/qLUsVy6Lpu
कहानी ब्रेकडाउन:
फिल्म के मुख्य किरदार में अर्जुन कपूर (अंकुर), भूमि पेडनेकर (अंतरा) और रकुल प्रीत सिंह (प्रभलीन) के किरदारों में नज़र आने वाले हैं। साथ ही साल 1999 में आई फिल्म “प्यार में कभी-कभी” से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चार्मिंग एक्टर डीनो मोरिया और शक्ति कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
फिल्म “मेरे हस्बैंड की बीवी” की कहानी प्रभलीन के किरदार पर आधारित है, जिसकी याददाश्त जा चुकी है। साथ ही उसे इस बात का भी भ्रम हो चुका है कि 3 साल पहले उसकी शादी अंकुर से हो चुकी है। पर कहानी में ट्विस्ट यह है कि अंकुर पहले से ही अंतरा के साथ है और शादीशुदा है।
अब किस तरह से प्रभलीन की याददाश्त वापस लाने के लिए कहानी में उथल-पुथल और हंसी का हैवी डोज़ देखने को मिलता है, यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी।
रिलीज़ डेट:
फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी के पहले ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज़ डेट को भी कंफर्म कर दिया गया है, जिसे 21 फरवरी 2025, शुक्रवार के दिन देश भर के सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ कर दिया जाएगा।
फिलहाल इसके ओटीटी राइट्स किसने खरीदे हैं, इस बात की पुष्टि तो नहीं हो सकी है, पर फिल्मीड्रिप के अनुमान अनुसार फिल्म को ज़ी5, नेटफ्लिक्स या फिर अमेज़न जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ किया जाएगा।
निष्कर्ष-
टीकू तलसानिया:
साल 1984 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले महान अभिनेता टीकू तलसानिया, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कॉमेडी का एक अलग आयाम प्रदान किया और दर्शकों के दिलों में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी, 10 जनवरी 2025 के दिन इस दुनिया से विदा हो गए, जिन्हें आप इनके जीवन काल के आखिरी रोल के रूप में फिल्म “मेरे हस्बैंड की बीवी” में देख सकेंगे।
अर्जुन कपूर का कमबैक:
साल 2012 में आई फिल्म “इशकजादे” से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बेहतरीन कलाकार अर्जुन कपूर ने वैसे तो अपने करियर में “इशकजादे” और “हाफ गर्लफ्रेंड” जैसी हिट फिल्में दी हैं, पर जिस तरह से प्रेजेंट टाइम में इनका करियर चल रहा है, वह कोई खास नहीं।
हालांकि, काफी समय बाद अब अर्जुन की आने वाली फिल्म “मेरे हस्बैंड की बीवी” के ट्रेलर को देखकर इससे आशाएं बनती हुई नज़र आ रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
READ MORE
यूट्यूब पर रिलीज़ हुई Arjun-Bhumi की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म
सलमान खान अनिल कपूर फरदीन खान नहीं बल्कि ये तीन होंगे नो इंट्री २ के हीरो