स्काई फ़ोर्स से अक्षय ने अपनी इन 6 फिल्मो को चटाई धूल

Sky Force Movie Day 3 box office Report

Sky Force Movie Day 3 box office Report:रिपब्लिक दे खत्म हो गया है और इसके साथ ही खत्म हुआ छुट्टी भरा वीकेंड अब देखना ये है के छुट्टियों के खत्म होने के बाद स्काई फ़ोर्स का जलवा बॉक्स ऑफिस पर दिखाई देगा या नहीं सबसे पहले जानते है स्काई फ़ोर्स के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

sacnilk के मुताबिक अर्ली इस्टीमेट में ये बताया गया है की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पर इसने 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर देखे इसके पहले दिन के कलेक्शन को तो पहले दिन पर इसने 12.25 करोड़ दूसरे दिन पर इसमें उछाल देखने को मिला जिसमे 22 करोड़ का कलेक्शन किया अगर टोटल इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डाले तो अभी तक यह बनता है 61.75 करोड़ का। इंडिया ग्रॉस कलेक्शन बनता है 74.50 करोड़।

इंडिया ग्रॉस कलेक्शन

PIC CRDIT INSTAGRAM

4 डे के अगर अर्ली कलेक्शन की बात की जाये तो अभी तक इसने 0.54 करोड़ का कलेक्शन किया है जानते है रिलीज़ के चौथे दिन पर भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा देखि जा रही है स्काई फ़ोर्स स्काई फ़ोर्स को मुंबई,दिल्ली के इलावा पुणे,बेंगलेरु,जय पुर और लखनऊ में खूब देखा जा रहा है।

कविड के बाद अगर देखे तो यह सूर्यवंशी से थोड़ी पीछे चल रही है पृथ्वी राज और बड़े मिया छोटे के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है स्काई फ़ोर्स ने

अक्षय की कुछ फिल्मो का लाइफ टाइम कलेक्शन

बड़े मिया छोटे मिया लाइफ टाइम 69 करोड़
सेल्फी लाइफ टाइम 18 करोड़
सरफिरा लाइफ टाइम 24 करोड़
मिशन रानीगंज करोड़
खेल खेल में ३० करोड़
रक्षा बंधन 70 करोड़

स्काई फ़ोर्स को लोगो ने अपना लिया है ऐसा लग रहा है आज भी ये अच्छा कलेक्शन करती दिखाई देगी। मेकर के द्वारा 73 करोड़ 20 लाख का टोटल कलेक्शन बताया जा रहा है। ट्रेड और मेकर दोनों में हमेशा से अंतर देखा जाता है मेकर की ओर से हमेशा से बड़ा चढ़ा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को दिखाया जाता है।

READ MORE

भूतिया फिल्मो के डायरेक्टर विक्रम भट्ट हुए 56 साल के,एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर रहे चर्चा मे ।

Boby deol birthday:हीरो से बने विलेन फिर से किया धुआँधार कमबैक।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment