Maalik Trailor: राजकुमार राव का जबरदस्त ट्रेलर!

Maalik movie poster

पुलकित के निर्देशन में बनी बॉलीवुड की आने वाली फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगाया है। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। 2 मिनट 45 सेकंड का ट्रेलर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की झलक पर आधारित है और 1988 के दौर को दर्शाता है। फिल्म में राजकुमार का किरदार एक मजबूर बेटे का है, जो अपनी किस्मत खुद लिखता है। उनका डायलॉग “जन्म से नहीं, कर्म से बनेगा” दर्शकों को बांध लेता है।

एक्शन, सस्पेंस और कॉमेडी का मिश्रण

यह राजकुमार राव की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और ट्विस्ट का अनोखा संगम है। ट्रेलर में राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार, ताबड़तोड़ एक्शन और दमदार डायलॉग्स फैंस को रोमांचित कर रहे हैं। मानुषी छिल्लर उनकी पत्नी के किरदार में कहानी में इमोशनल गहराई जोड़ती हैं। सचिन-जिगर का संगीत और हुमा कुरैशी के गाने ‘दिल थाम के’ की झलक ट्रेलर को और आकर्षक बनाती है। प्रोसेनजीत चटर्जी, स्वानंद किरकिरे और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां फैंस राजकुमार के खूंखार लुक और अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। यह गैंगस्टर ड्रामा सत्ता, विश्वासघात और बदले की कहानी को बयां करता है। फिल्म का निर्माण टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने किया है। ‘मालिक’ एक्शन और इमोशन्स का सही तालमेल पेश करती है, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव हो सकती है।

READ MORE

बॉर्डर 2: दिलजीत दोसांझ की वापसी?

क्या दिलजीत दोसांझ अब भी हिस्सा है बॉर्डर 2 का जाने ?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now