Lucca’s World Review:जानना चाहते हैं मां का बच्चे के लिए लिमिटलेस प्यार,तो देखें ये फिल्मसेमी नाम की बुक से ली गई कहानी पर बनी फिल्म जिसका नाम लुकास वर्ल्ड है। इस बुक को लुका की मां ने लिखा है। इस ऑटोबायोग्राफीकल फिल्म को देखने के लिए आपको लगभग डेढ़ घंटे का समय निकालना होगा। स्पेनिश भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी डब में भी रिलीज की गई।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे स्पेनिश भाषा में बनी फिल्म की कहानी के बारे में, हिंदी डब में यह फिल्म कहां देखने को मिलेगी और कैसी है हिंदी डबिंग।
लुकास वर्ल्ड फिल्म की स्टोरी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत लुका नाम के एक लड़के से होती है जो सेरीबराल पालसी नाम की जन्मजात बीमारी से ग्रस्त है। इसके मां-बाप लुका को ठीक करने के लिए लाख कोशिशें करते हैं लेकिन वह किसी भी हालत में ठीक नहीं होता है।
दरअसल इस बीमारी से ग्रस्त बच्चे की पूरी बॉडी का कोई भी पार्ट काम नहीं करता है जिसकी वजह से लुका के मां-बाप बहुत ज्यादा परेशान होते हैं और उसका इलाज कराने के लिए मेक्सिको से भारत लेकर आते है। उन्हें इस महंगे इलाज को पूरा करने के लिए अपने घर को गिरवी रखकर इंडिया आना पड़ता है ताकि भारत में मौजूद साइटोट्रॉन नाम की मशीन से इस बीमारी को खत्म किया जा सके।
क्या उनके बेटे की यह बीमारी ठीक हो पाएगी या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है।
लुकास वर्ल्ड हिंदी डब्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म-
इस स्पेनिश फिल्म को हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। मां और बेटे के बीच के प्यार को इस फिल्म में बहुत ही इमोशनली और खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है जिसे देखकर आपको अच्छा तो बहुत लगेगा लेकिन कुछ सीन आपको ऐसे देखने को मिलेंगे जिससे आप अंदर से पूरी तरह से टूट भी जाते हैं।
कैसा है फिल्म का प्रोडक्शन वर्क?
एक इमोशनल टॉपिक पर बनी फिल्म जिसमें आपको मां और बेटे के बीच की दास्तान देखने को मिलेगी।
फिल्म का स्क्रीन पर आपको थोड़ा सा स्लो फील होगा। अगर आपको इमोशनल कहानी देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके दिल को छू जाएगी जिस तरह की कहानी इसमें दिखाई गई है। एक्टर्स की बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।
निष्कर्ष-
एक बच्चे और मां-बाप के बीच की बॉन्डिंग कितनी ज्यादा मजबूत होती है अगर आपको यह जानना है तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखें। फिल्म में कोई भी एडल्ट या फिर ब्रूटेलिटी वाला सीन नहीं दिखाया गया है तो आप फैमिली के साथ भी इस फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं।
फिल्मीड्रिप की तरफ से इस ऑटोबायोग्राफिकल फिल्म को 10 में से 7 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Madraskaaran:एक्शन, थ्रिल, प्यार और इमोशन से भरी फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की जानकारी।
ज़ादा लालच के चक्कर में नहीं रिलीज़ हुई हिंदी में कंगुवा ओटीटी पर