4 जुलाई को रिलीज हुई थम्मुडु का निर्देशन वीरू श्रीराम ने किया है जिन्होंने पवन कल्याण के साथ फिल्म वकील साहब और नानी की फिल्म एमसीए का निर्देशन किया था। इंडस्ट्री में कुछ इस तरह की भी खबरें उड़ रही है कि डायरेक्टर साहब ने यह फिल्म सबसे पहले नानी को ही ऑफर की थी अगर नानी इस फिल्म के लिए हाँ कह देते तो वह इसे एमसीए 2 का नाम देते। पर नानी ने फिल्म के लिए मना कर दिया और यह बनी थम्मुडु, मुझे ऐसा लगता है कि नानी ने अच्छा ही किया जो थम्मुडु फिल्म को करने से मना कर दिया था इसकी क्या वजह है जानते हैं अपने रिव्यू के माध्यम से।
कहानी
थम्मुडु में सभी एक्टरों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है पर यहाँ इतने लंबे-लंबे एक्शन सीन और बिना सोचे समझे अत्यधिक पैसों का खर्चा किया गया है एक्शन सीन में किसी भी तरह का न ही नयापन और न ही एनर्जी देखने को मिलती है जिससे एक टाइम पर बोरियत फील होने लगती है स्क्रीनप्ले बहुत ही कमजोर है एक साथ कई सीन चलते दिखाई देते हैं।
अगर इसकी एडिटिंग पर थोड़ा ध्यान दिया जाता तो शायद इसे एक बेहतर रूप में पेश किया जा सकता था अलग अलग सीन को एक साथ दिखाने पर उनमें से किसी भी सीन का इम्पैक्ट हमारे ऊपर नहीं पड़ता स्टोरी लाइन के बिल्ड अप में बहुत सी कमियाँ है, इसे मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म बनाने के लिए पूरी कोशिश की गई है पर वह यहाँ काम करता नहीं दिखता कहीं-कहीं पर कुछ ऐसे भी सीन है जिनको देखकर आप का दिमाग ये सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि आखिर क्यों ऐसा होता हुआ दिखाया जा रहा है थम्मुडु कहीं कहीं पर तो टीवी सीरियल जैसी फील देने लगती है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
आइडिया लेवल पर तो यह फिल्म बहुत अच्छी थी पर जिस तरह से इसमें थ्रिल डाला जा सकता था उसमें कहीं ना कहीं कुछ तो चूक हुई है ड्रामा इमोशनल सीन्स के साथ-साथ कॉमेडी भाई बहन के इमोशन्स दिखाने की कोशिश तो की गई है पर इनमें से कुछ भी दर्शकों से कनेक्ट नहीं करता विलन बॉलीवुड इंडस्ट्री से लिया गया था,
पर उसके अभिनय को भी यहाँ पर उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा सका जैसा कि एनिमल में किया गया था म्यूजिक में भी वह बात नहीं है जो कि एमसीए और वकील साहब में सुनने को मिली थी थम्मुडु एक कमजोर फिल्म है जिसके सामने नितिन की पिछली दो कमजोर फिल्में रॉबिनहुड और एक्स्ट्राऑर्डिनरी मैन भी अच्छी लगेगी।
निष्कर्ष
अगर आपको मास मसाला एंटरटेनमेंट एक्शन से भरी बिना लॉजिक वाली बिना सिर पैर की फिल्में देखने का शौक है तो थम्मुडु फिल्म को एक बार देखा जा सकता है मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग यहाँ किसी भी तरह के वल्गर या एडल्ट सीन का इस्तेमाल नहीं हुआ है तो आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
READ MORE
Head Over Heels: क्या आप को भी है इस शो के हिंदी डब्ड का इंतजार, जानियर कब होगा खत्म


