एक्शन और एडवेंचर से भरपूर द ओल्ड गार्ड 2 नाम की फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। इंग्लिश भाषा में बनी यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ इंग्लिश सबटाइटल भी अवेलेबल हैं। एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और सुपर पावर वाली इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 44 मिनट का समय देना होगा।
5 वर्ष पहले आया था पार्ट 1
आपको बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट 5 वर्ष पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला था। 10 जुलाई 2020 को द ओल्ड गार्ड 1 को रिलीज किया गया था जिसे डायरेक्शन दिया था गिना प्रिन्स-बायदवुड ने। लेकिन इसके पार्ट 2 को विक्टोरिया महोनी ने निर्देशित किया है और कहानी लिखी गई है ग्रेग रुका के द्वारा।
आईए जानते हैं कैसी है पार्ट 2 की स्टोरी और क्या यह फिल्म पहले पार्ट जैसी टाइम वर्थी है या नहीं।
द ओल्ड गार्ड 2 स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत एंडी के कैरेक्टर के साथ होती है जो अब अपनी अमरता को खो चुकी है।उसके सामने एक नया मिशन लड़ने के लिए तैयार है, जिसे संभालने के लिए उसे भी खुद को तैयार करना है। इस पार्ट में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा जो इंसानों के लिए बड़ा खतरा साबित होगा। आपको यह देखने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी आएगी कि क्या एंडी अपने ग्रुप के अंदर चल रहे आपसी भेदभाव और तकरार को मैनेज करके इंसानों पर आए बड़े खतरे को टालने में कामयाब होगी या नहीं।
पार्ट 2 से पहले देखें पार्ट 1
अगर आप नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि पार्ट 2 को देखने से पहले आपको इसका पहला पार्ट देखना जरूरी होगा , क्योंकि कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहले पार्ट का अंत हुआ था।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म में जिस तरह के एक्शन सीक्वेंस और एक्सीडेंटल सीन्स दिखाए गए हैं, उसे देखकर शुरुआत में तो आप बहुत ज्यादा मज़ा लेंगे लेकिन यही इस फिल्म का माइनस पॉइंट साबित होता है क्योंकि आप फिल्म से बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करने लगते हैं। लेकिन आगे कहानी में कुछ भी बहुत यूनिक या फिर हाई एक्सपेक्टेड देखने को नहीं मिलेगा। अगर एक्शन के एक्सपेक्टेशन के साथ आप इस फिल्म को देखेंगे तो यह फिल्म आपको निराश करेगी।
पार्ट 3 कन्फर्मेशन:
फिल्म का पहला पार्ट जितना ज्यादा इंगेजिंग था, उतना ही यह पार्ट आपको डिस्सैटिस्फाई करेगा। कहानी बिना किसी लॉजिक के आगे बढ़ती है और जिस तरह का क्लाइमेक्स दिखाया गया है, आपको लगेगा कि डायरेक्टर ने एकदम से कट बोल दिया। लेकिन इस फिल्म की एंडिंग एक बात पूरी तरह से कन्फर्म करती है कि इसका सीजन 3 भी आएगा क्योंकि कहानी की ओपन एंडिंग रखी गई है।
निष्कर्ष:
अगर आप इसके पार्ट 1 के फैन हैं तो कहानी को कंटिन्यू करने के लिए पार्ट 2 को देख सकते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ नहीं क्योंकि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस हाई एक्सपेक्टेशंस के अकॉर्डिंग नहीं डाले गए हैं। अगर कहानी का अंत जानना चाहते हैं तो इसके पार्ट 3 का इंतज़ार करना होगा।
READ MORE
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 की बम्पर कमाई क्या तोड़ पायेगी जट्ट जूलियट का रिकॉर्ड


