Madraskaaran:एक्शन, थ्रिल, प्यार और इमोशन से भरी फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की जानकारी।

madraskaaran ott release date and platform

madraskaaran ott release date and platform:वली मोहनदास के डायरेक्शन में बनी तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म, जिसे 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। सेन निगम और ऐश्वर्या दत्ता की मुख्य भूमिका वाली मद्रासकारण फिल्म को ऐस आर प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूसर जगदीश के द्वारा बनाया गया है। वली मोहन दास जो इस फिल्म के डायरेक्टर है उन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है।

बात करें अगर फिल्म के रनिंग टाइम की तो 2 घंटे के आसपास का समय आपको इस फिल्म को देखने के लिए देना होगा।थिएटर्स में रिलीज हो चुकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दिया है

लेकिन एक अच्छी कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग की वजह से लोग इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए बेकरार है, स्पेशली वो लोग जिन्होंने फिल्म को थिएटर पर मिस कर दिया है।आइये जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है फिल्म की कहानी, कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म हमें देखने को मिलेगी।

मद्रासकारण स्टोरी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत सत्यमूर्ति उर्फ सत्या नाम के एक इंजीनियर से होती है, वैसे तो यह एक इंजीनियर होता है लेकिन खेती में इंटरेस्ट होने के कारण अपने गाँव कोविलपट्टी में रहने वाला ये इंजीनियर एक किसान में बदल जाता है।

कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब सत्यामूर्ति नाम के बंदे को जान से मारने के लिए इस पर अचानक से हमला किया जाता है। जिसके बाद उसे पता चलता है कि ये हमला करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के गाँव में रहने वाला सिंगम नाम का एक बंदा है।

सिंगम और सत्यामूर्ति के बीच में किस बात की दुश्मनी है जिसकी वजह से सिंगम,सत्यामूर्ति और उसके परिवार को मरना चाहता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

मद्रासकारण ott रिलीज़ डेट एंड प्लेटफार्म-

तमिल लैंग्वेज की ये फिल्म जिसमें कलईयारासन फिल्म के विलेन,सिंगम के रोल को निभाते है एक्शन थ्रीलर और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म है। बात करें अगर इसके ओटीटी रिलीज़ की तो ये फिल्म हमें 7 फरवरी 2025 को तमिल आहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

This week ott release:4 फरवरी से 9 फरवरी तक ओटीटी पर देखें यह मोस्ट अवेटेड फिल्में

Thandel:साई पल्लवी और नागा चैतन्य का नया अवतार।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment