The Recruit Season 2 REVIEW Hindi:जब भी किसी सीरीज का सीजन 2 आता है तब उसे सीजन 1 से तुलना करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि ज्यादातर सीजन 2 उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाते जिस तरह से सीरीज का सीजन वन करता है।
इस सीरीज का सीजन वन उतना बेहतर नहीं था। अब बात करते हैं इसके सीजन 2 की तो इसमें हमें क्या देखने को मिलेगा? क्या सीजन 2 को देखने के लिए सीजन वन देखना जरूरी है? इसका जवाब है हां, जरूरी है। अगर आपने इसका सीजन वन नहीं देखा है तब सीजन 2 आपको उतना समझ में नहीं आएगा।
पर सीजन 2 में हमें एक छोटा सा सीजन वन का रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसको देखकर हमें कुछ हद तक सीजन 2 देख कर समझ आ जाएगा।
The Recruit has been renewed for Season 2! pic.twitter.com/VSLYVfFiqt
— Netflix (@netflix) January 26, 2023
कहानी
सीरीज का हीरो कई बार साउथ कोरिया जाता दिखाई गया है । हीरो के साथ एक प्रॉब्लम है, अगर उस प्रॉब्लम को इसने सॉल्व नहीं किया तो वह और भी प्रॉब्लम्स में फंस सकता है।
और इसके ऊपर देशद्रोह का आरोप भी लगाया जा सकता है, जिससे उसकी जिंदगी पर एक गहरा असर पड़ सकता है। अब किस तरह से यह इस केस को सॉल्व करता है यही सब हमें इस सीरीज में देखने को मिलेगा।
यह पूरी सीरीज इतनी इंगेजिंग है कि आप एक एपिसोड से 5 एपिसोड तक कब पहुंच जाते हैं, आपको खुद को नहीं पता चलता। पूरी सीरीज में हमें 6 एपिसोड देखने को मिलते हैं और हर एक एपिसोड की लेंथ एक घंटा है। यह पूरी सीरीज शुरू से लेकर आखिर तक बांधकर रखती है। यह सीरीज एक लाइट कॉमेडी है, यही वजह है कि इसे देखकर मजा आता है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
शो में सभी एक्टरों ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। सभी एक्शन सीन को अच्छे से शूट करके प्रेजेंट किया गया है। उतना ही एक्शन दिखाया गया है जितना सीरीज को जरूरत थी। कहानी की कुछ चीजें इनलॉजिकल हैं जो किसी के भी सर के ऊपर से निकल सकती हैं।
जैसे कि हीरो को बहुत सारी गोलियों से बचते दिखाना। अगर सीजन वन से इसकी तुलना की जाए तो इसका सीजन 2 काफी अच्छा है। यह पूरी सीरीज हमें कहीं पर भी बिल्कुल भी बोर नहीं करती है।
निष्कर्ष
एक अच्छे प्रोडक्शन और बजट की वजह से सिनेमैटोग्राफी, कलर ग्रेडिंग, वीएफएक्स, एक्शन सीक्वेंस शानदार हैं। हमारी टीम को यह सीरीज बहुत पसंद आई है।
अगर आपने इसके सीजन वन को नहीं देखा है तो उसे देख लें, इसके बाद इसका सीजन 2 देख सकते हैं जो कि हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दी गई है। हमारी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Deva Movie Review:फिल्म देवा आपके समय को डिजर्व करती है?
46 साल की हुई शमिता शेट्टी,ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू फिर शुरू हुआ डिज़ास्टर फिल्मो का सिलसिला।