Saale Aashiq 2025 movie review in hindi:सोनी मैक्स की ओरिजिनल फिल्म ‘साले आशिक‘ को 1 फरवरी, 2025 के दिन रात 8:00 बजे टीवी चैनल सोनी मैक्स पर टेलीकास्ट कर दिया गया है। इसका निर्देशन चेराग रूपारेल ने किया है, और आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि फिल्म के मुख्य किरदार में 90 के दशक के दिग्गज कलाकार अमरीश पुरी के बेटे वरधान पुरी ने काम किया है।
हालांकि, इससे पहले फिल्म ‘साले आशिक‘ को 29 नवंबर, 2019 में रिलीज किया जाना था, पर किन्हीं कारणों से इसे थोड़ा डिले कर दिया गया और फाइनली 1 फरवरी को रिलीज किया गया। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के किरदार में शिवालिका ओबेरॉय नजर आ रही हैं, जिन्हें इससे पहले आपने साल 2020 में आई फिल्म ‘खुदा हाफिज’ में भी देखा होगा।
#StreamingAlert #SaaleAashiq is now streaming on @SonyLIV pic.twitter.com/ULMILdBMTP
— BINGED (@Binged_) February 1, 2025
कहानी
साले आशिक की कहानी मुख्य रूप से दो किरदारों पर आधारित है जिनके नाम साहिल मेहरा और मिती देवड़ा हैं, जो कि कुछ साल पहले शिमला में एक-दूसरे से मिले थे, जहां पर यह दोनों होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे थे, इसी दौरान इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। पर होटल मैनेजमेंट के एग्जाम में मिती नकल करती है, जिसकी भनक साहिल को लग जाती है।
अब क्योंकि साहिल का व्यक्तित्व एक बहुत ही ईमानदार व्यक्ति का है, जिस कारण वह मिती की शिकायत अपने प्रिंसिपल से कर देता है। पर इसी बीच मिती अपनी बात को छुपाने के लिए एक चाल चलती है, जिसमें वह साहिल पर रेप का इल्जाम लगा देती है।
Direct to TV release..#SaaleAashiq (2025) by @KuttiKalam, ft. #TahirRajBhasin @mipalkar @ChunkyThePanday @tanviazmi @AzeemNeelima @DJariwalla @rajeshjais1 & @vrajeshhirjee, now playing on @SonyMAX.@sohail_sen @Samirakoppikar @shreyaspuranik @sonypicsfilmsin pic.twitter.com/jh3jV5CikR
— CinemaRare (@CinemaRareIN) February 1, 2025
इन सबके चलते साहिल को कॉलेज से रस्टिकेट करके मानसिक अस्पताल भेज दिया जाता है। जिसके बाद साहिल को काफी समय तक उस मानसिक अस्पताल में ही रहना पड़ता है, जहां से बाहर निकलने के लिए वह हॉस्पिटल में मिलने आए अपने जुड़वा भाई सूर्य मेहरा की हत्या कर देता है
और मिती से बदला लेने के लिए वहां से भाग जाता है। अब कैसे साहिल अपने बदले को पूरा करता है और कैसे एक सच्चा आशिक अपने इंतकाम तक पहुंचता है, यही सब आपको आगे की कहानी में देखने को मिलता है, जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म ‘साले आशिक’।
तकनीकी पहलू:
फिल्म का प्लॉट भले ही काफी नया हो, पर जिस तरह इसकी स्टोरी का एग्जीक्यूशन किया गया, वह देखने में काफी कमजोर दिखाई देता है, जिसमें न तो अच्छे से डायलॉग राइटिंग की गई है और न ही इसकी सिनेमैटोग्राफी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग “मतघोघरा” में की गई है, जो देखने में कुछ हद तक ठीक लगती है।
फिल्म की खराब चीजें:
जैसा कि आप जानते हैं, फिल्म ‘साले आशिक’ को साल 2019 के समय रिलीज किया जाना था, पर कोरोना महामारी के चलते रिलीज होने में इसे बहुत ज्यादा समय लग गया।
इसका एक मुख्य कारण यह भी हो सकता है कि फिल्म के मेकर्स इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते थे। अब क्योंकि यह 6 साल पहले बनी हुई फिल्म है, जिस कारण इसे देखते वक्त आपको बिल्कुल भी फ्रेशनेस फील नहीं होती, जोकि फिल्म के लिए एक बहुत बड़ा डिसएडवांटेज साबित होता है।
फिल्म की अच्छी चीजें:
क्योंकि यह वरधान पुरी की पहली फिल्म है और उन्होंने इस मूवी से अपने करियर की शुरुआत की है। अगर उनकी एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में इन्होंने अपना 100% दिया है, जो देखने में झलकता भी है। कहानी के फर्स्ट हाफ में जिस तरह से दो कपल्स के बीच के प्यार भरे गहरे रिश्ते को दिखाने की कोशिश की गई है, उसे देखने में भी काफी मजा आता है।
निष्कर्ष:
फिलहाल इस फिल्म को सिर्फ सोनी मैक्स पर 1 फरवरी के दिन रात 8:00 बजे टेलीकास्ट किया गया था। पर अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको करना होगा थोड़ा इंतजार, क्योंकि वर्तमान समय में फिल्म ‘साले आशिक’ को किसी भी ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया है। हालांकि आने वाले समय में आप इसे सोनी लिव पर देख सकेंगे।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2⭐⭐.
READ MORE
This week ott release:4 फरवरी से 9 फरवरी तक ओटीटी पर देखें यह मोस्ट अवेटेड फिल्में
Thandel:साई पल्लवी और नागा चैतन्य का नया अवतार।
Dabba Cartel:स्त्रियों के जुर्म का मायाजाल दर्शानी डब्बा कार्टेल।