Unlock my boss hindi dubb review: बोतल में कैद रूह की कहानी हुई पुरानी,सेल फोन में कैद हुई रूह के लिए देखें ये शो

Unlock my boss hindi dubb review

अगर आप थ्रिलर सस्पेंस ड्रामा देखना पसंद करते हैं और हाल ही में आया गौस इलेक्ट्रॉनिक ड्रामा आपको खूब पसंद आया था तो अनलॉक माय बॉस नाम का ये कोरियन ड्रामा भी आपको बहुत पसंद आने वाला है जिसका सीजन वन 2022 में ही रिलीज हो चुका था लेकिन अब आपको यह हिंदी डब में देखने को मिल जाएगा।

ये शो हिंदी में आपको एयरटेल एक्सट्रीम के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा जिसके टोटल 12 एपिसोड है लेकिन हिंदी डब में यह एपिसोड आपको आधे आधे करके दिखाए गए हैं जिसकी वजह से आपको टोटल 24 एपिसोड देखना होंगे।फिल्म की हिंदी डब अच्छी की गई है जिसमें कहानी और शो के डायलॉग अच्छे से समझ में आ रहे है।

भले ही यह एक कोरियन ड्रामा है लेकिन आप इस शो को फैमिली के साथ देख सकते हैं जिसमें आपको कोई भी एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलेगा। एक दो किसिंग सीन्स है जिन्हें आप मैनेज कर सकते हैं।

शो की कहानी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक बॉस से होती है जो अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कहीं बाहर जाने की प्लानिंग करते हैं। जिसके द्वारा उनका एक एक्सीडेंट हो जाता है और एक्सीडेंट इतना भयानक होता है जिसमें आपको फिजिकली हर्ट नहीं बल्कि स्पिरिचुअली हर्ट देखने को मिलेगा

दरअसल होता कुछ ऐसा है कि एक्सीडेंट के दौरान उस बॉस की रूह एक सेल फोन में कैद हो जाती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह फोन उस बॉस के ही एक एंप्लॉय को मिल जाता है और उसके बाद पूरी स्टोरी यह पता लगाने मे गुज़र जाती है कि यह जो कुछ भी हुआ है वो कैसे हुआ है और कैसे इस मुसीबत से बाहर आया जा सकता है।

इस पूरे टास्क को वह एम्पलाई कैसे और किसके साथ मिलकर सॉल्व करेगा, पूरी कहानी आपको बहुत ही ज्यादा थ्रीलिंग सीन्स के साथ देखने को मिलेगी जिसमे फैंटेसी एंगल को भी दिखाया गया है।

बिना दिमाग का इस्तेमाल करे, देखना है यह शो –

अगर आप इस शो का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो इसे देखते टाइम आपको अपने दिमाग का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है।पूरे शो को सिर्फ जो कुछ हो रहा है उसे इंजॉय करने के लिए देखना है।

जो हो रहा है वो क्यों हो रहा है और कैसे हो रहा है अगर आप इसमें दिमाग लगाना शुरू कर देंगे तो यह शो आपको बिल्कुल भी मजा नहीं देगा सिर्फ एक सिर दर्द बन कर रह जाएगा। कहानी अच्छी है जो आपको पर्सनली इंगेज करके रखेगी लेकिन अगर आप उसमें लॉजिक ढूंढेगे तो आप को ये बिलकुल भी मज़ा नहीं देगा।

2024 की ऑडियंस को थोड़ा ऑफ फैशन लग सकता है यह शो –

क्योंकि यह शो 2022 का शो है जो अपने समय में तो एक बेस्ट शो था लेकिन इसकी हिंदी डब आते-आते पूरे 2 साल का समय लग गया है और इस ड्यूरेशन गैप में दर्शकों को कई बेस्ट कोरियन ड्रामा पहले ही एक्सपीरियंस करने को मिल चुके हैं जिसकी वजह से शो आपको उतना मजा नहीं देगा।

निष्कर्ष :थ्रीलर फेंटेसी जोनर का एक बेहतरीन शो है जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगा अगर आप इस शो को सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से देखेंगे तो।शो में बेस्ट प्रोडक्शन वर्क और एक्टिंग आपको देखने को मिलेगी।अगर आप फ़िल्म में लॉजिक वगैरह ढूंढने में लग जाएंगे।

लेकिन अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है तो आप इस शो को एन्जॉय कर सकते है। शो को मेरी तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।

ये भी पढिये

देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।

साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment