10-प्रभास–
साउथ इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे प्रभास जिन्होंने अपनी पहली फिल्म ईश्वर से साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की,जो की एक तेलुगू मूवी थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और 2014 में आई फिल्म एक्शन जैक्सन में नजर आए। इस फिल्म के बाद ही उन्हें एक बॉलीवुड की बड़ी फिल्म में काम मिला जो की बाहुबली द बिगिनिंग थी।
जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने कुल मिलाकर तकरीबन 2460 करोड रुपए का बिजनेस किया। इसके बाद वह साल 2019 में साहू 2022 में राधेश्याम और 2023 में सलार सीज फायर के साथ-साथ कलकी 2898 एड में भी नजर आए जो कि उनकी हाल ही में आई फिल्म है।
9-आलिया भट्ट–
आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष से की थी हालांकि तब वे काफी कम उम्र की थी। इसके बाद वह करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के मेन रोल में नजर आई,जिसके कारण इन्हें बॉलीवुड में खास पहचान मिली फिल्म ने तकरीबन 96 करोड रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।
इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक फिल्में साइन की जैसे:-
साल 2014 में आई हाईवे, २ स्टेटस हम्टी शर्मा की दुल्हनिया शानदार कपूर एंड संस उड़ता पंजाब ए दिल है मुश्किल डियर जिंदगी बद्रीनाथ की दुल्हनिया गली ब्वॉय कलंक सड़क २ गंगूबाई ररर डार्लिंग ब्रह्मास्त्र रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हाल ही में आई फिल्म जिगरा।
8-समांथा प्रभु–
उनकी पहली फिल्म की बात करें तो यह तेलुगू लैंग्वेज की थी जिसका नाम माया चेसवे था जिसमें इन्होंने नागा चैतन्य के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
इस फिल्म के बाद इन्होंने बहुत सारी तमिल और तेलुगु फिल्में की हैं। बात करें उनकी बॉलीवुड फिल्मों की तो इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू फिल्म एक दीवाना था से किया जिसमें वह राज बब्बर के लड़के प्रतीक बब्बर के साथ नजर आई।हालांकि यह फिल्म साउथ की ही कहानी पर बनी हुई थी।
इन्होंने फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम किया है जिनमें हाल ही में आई वेब सीरीज सिटेडल हनी बनी जो की अमेजॉन की एक बिग बजट वेब सीरीज है जिसमें इन्होंने वरुण धवन के साथ काम किया है।
7-ऐश्वर्या राय बच्चन–
साल 1994 में ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड की उपाधि मिली थी जिसके कारण भारत का काफी नाम हुआ था। ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की शुरुआत एक तमिल फिल्म से की थी जिसका नाम इरुवर था जिसमें वह मोहनलाल के साथ नजर आई थी।
इन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म और प्यार हो गया से की जोकि 1997 में आई थी। जिसमें उनके साथ बॉबी देओल ने स्क्रीन शेयर किया। इस फिल्म में दुनिया भर में 13 करोड़ की कमाई की जो की पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और इससे डायरेक्टर का काफी नुकसान भी हुआ था।
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने बहुत सारी फिल्में की जैसे:- आ अब लौट चलें हम दिल दे चुके सनम ताल ढाई अक्षर प्रेम के मोहब्बतें देवदास हम तुम्हारे हैं सनम हम किसी से कम नहीं शक्ति कुछ ना कहो खाकी रेनकोट क्यों हो गया ना शब्द बंटी और बबली उमराव जान धूम 2 गुरु जोधा अकबर सरकार राज रावण रोबोट एक्शन रिप्ले गुजारिश जज्बा सरबजीत आए दिल है मुश्किल फने खान रोबोट 2.0 ps1 बाहुबली 2।
6-शर्वरी–
साल 2021 में आई यशराज बैनर तले बनी फिल्म बंटी बबली 2 जोकि कॉमेडी फिल्म थी इसी से शर्वरी ने बॉलीवुड करियर में डेब्यू किया था। हालांकि इस सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं किया।
क्योंकि यह फिल्म 45 करोड रुपए के बजट में बनी थी जिसने सिर्फ 22 करोड रुपए कमाए। इसके बाद वह 2024 में तीन फिल्मों में नजर आई। जिनके नाम महाराजा मुंजया और वेदा है।
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म वेदा ने मात्र 25 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि बात करें मुंजया की तो इस फिल्म ने टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102 करोड रुपए किया। जिससे यह फिल्म उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक है।
5-शोभिता धुलीपाला–
यह भारतीय मॉडल है जो फेमिना मिस इंडिया 2013 मैं भी नजर आई थी, जिन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है इनकी 2017 में आई फिल्म शेफज जिसमें उन्होंने सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
इसके अगले साल ही 2018 में भी सैफ अली खान के साथ एक और फिल्म में नजर आई थी जिसका नाम कालाकांडी था। इनकी रीसेंट फिल्मों की बात करें तो 2022 में ps1 पुनीं सेल्वन और इसी साल २०२५ में आई फिल्म मंकी मैन में भी नजर आईं।
4-शाहरुख खान–
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान वैसे तो किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं पर फिर भी हम आपको बता दें इन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहली फिल्म दीवाना से की थी जो कि साल 1992 में रिलीज हुई। जिसमें शाहरुख ने ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
जिसके लिए शाहरुख खान ने मात्र चार लाख रुपए फीस ली थी। इसके बाद शाहरुख खान ने अनगिनत फिल्में की जिसके बारे में हम आपको बताते बताते थक जाएंगे लेकिन फिर भी हम उनके करियर की टॉप टेन फिल्मों की बात करें तो इसमें, ज़ीरो रावण जब तक है जान डॉन २ माय नेम इज़ खान रईस दिलवाले हैप्पी न्यू ईयर चेन्नई एक्सप्रेस और हाल ही में आई फिल्म पठान और जवान शामिल हैं।
3-इशान खट्टर–
न्यू कमर के रूप में उभर कर आए सितारे ईशान खट्टर जो कि शाहिद कपूर के कजिन है बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन्होंने शाहिद कपूर और संजय दत्त की फिल्म वह लाइफ हो तो ऐसी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे 2017 में आई फिल्म बियोंड द क्लाउड में नजर आए थे।
तब तक उनका नाम कुछ ज्यादा उभर कर नहीं आ रहा था। लेकिन जब उन्हें साल 2018 में फिल्म धड़क का मेन किरदार निभाने का मौका मिला जिसमें वह श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर के साथ नजर आए, जिससे ईशान खट्टर को बॉलीवुड में एक नया आयाम मिला और लोगों के बीच जाने गए। हालांकि इसके बाद भी इन्होंने साल 2020 में आई फिल्म खाली पीली भूत फोन फुर्सत और पीपा जैसी फिल्मों में काम किया।
2-दीपिका पादुकोण–
साल 2007 में शाहरुख खान की एक बड़ी फिल्म आई जिसका नाम ओम शांति ओम था इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। जिसने कमाई के मामले में 152 करोड रुपए का बिजनेस किया था। दीपिका की पहली फिल्म की बात करें तो यह एक कन्नड़ फिल्म थी जिसका नाम ऐश्वर्या पई था।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद दीपिका की किस्मत ऐसी खुली की उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलती चली गई और इन्होंने बहुत सारी फिल्में की जैसे:- बचना ए हसीनों मेड इन चाइना बिल्लू बार्बर लव आज कल मैं और मिस्टर खन्ना कार्तिक कॉलिंग कार्तिक हाउसफुल लफंगे
आफ्टर द ब्रेक खेले हम की जान से दम मारो दम आरक्षण देसी बॉयज कॉकटेल रेस 2 ये जवानी है दीवानी चेन्नई एक्सप्रेस रामलीला फाइंडिंग फनी हैप्पी न्यू ईयर पिंक तमाशा बाजीराव राब्ता छपाक 83 गहराईयां ब्रह्मास्त्र सर्कस पठान जवान फाइटर कलकी और इसी साल आई उनकी मच अवेटेड फिल्म सिंघम रिटर्न जोकि फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है।
1-तृप्ति डिमरी–
तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म की बात करें तो यह 2017 में आई थी जिसका नाम लैला मजनू है। इस फिल्म के बाद वह बहुत सारी फिल्मों में नजर आई जैसे मॉम पोस्टर बॉयज बुलबुल क़िला बैड न्यूज़ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और उनकी मच अवेटेड फिल्म एनिमल जिससे इन्हें एक अलग पहचान मिली,हालाकि इसके बाद यह इसी साल आई फिल्म भूल भुलैया 3 में भी नजर आई हैं, जोकि फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अपने जलवे बिखेर रही है।
READ MORE
30 साल पहले की रि रिलीज़ रही नाम पर भारी,naam vs karan arjun re release performance