जानिए दोबारा रिलीज पर, किस मूवी ने कितनी की कमाई
Table of Contents
naam vs karan arjun:आज के समय में फिल्मों को दोबारा से थिएटर पर रिलीज करने का एक फैशन से चल गया है। बॉलीवुड की कई फिल्में जो अपने समय में ब्लॉकबस्टर रह चुकी हैं उन्हें एक बार फिर से थियेटर्स पर रिलीज किया जा रहा है। जिनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी है।
जो भले ही ब्लॉकबस्टर ना रही हो लेकिन अपने समय की हिट फिल्में तो रह ही चुकी हैं। आज का हमारा यह आर्टिकल ऐसी ही, दोबारा रिलीज हो चुकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी लेकर आया है जो आपके लिए काफीहेल्पफुल साबित हो सकता है।आईए जानते हैं बॉलीवुड की रि रिलीज फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुडी सारी जानकारी।
1- तुम्बाड़
तुमबाड़ फिल्म का नाम भी बॉलीवुड की उन्हीं फिल्मों में शामिल हैं जिन्हें थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया है और यह वह फिल्म है जिसने दोबारा में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया है और लोगों को इंटरटेन किया है।
2018 की यह फिल्म ज़ब पहली बार रिलीज की गई थी तो इसने लगभग 13-14 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया था लेकिन इसने अपनी रि रिलीज पर 30 करोड़ के ऊपर का कारोबार कर लिया है।जो मेकर्स के लिए काफी अच्छा रहा है। पहली बार से पूरा दोगुना कलेक्शन फिल्म ने दूसरी बार रिलीज होने पर किया है।
2- रॉकस्टार –
2011 की एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म जिसमें मुख्य भूमिका में आपको रणबीर कपूर नजर आए थे।इस फ़िल्म में आपको ए आर रहमान का म्यूजिक और इम्तियाज अली का डायरेक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म को 60 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था जिसने अपनी पहली रिलीज मैं 107 करोड़ की कमाई की थी और दूसरी बार रिलीज किए जाने पर 10 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
3- लैला मजनू –
2018 की फिल्म लैला मजनू जिसमें आपको मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, साहिब बाली, सुमित कॉल, मीर सर्वर जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली थी। इस फिल्मने अपनी पहली रिलीज के समय 3.25 करोड रुपए कमाए थे लेकिन जब इसे दोबारा थिएटर से रिलीज किया गया तो इसने 8.8 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी।
4- रहना है तेरे दिल में-
रहना है तेरे दिल में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्में जिसे 2001 में रिलीज किया गया था। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं दिया मिर्जा, आर माधवन, सैफ अली खान। फिर मैं अपनी पहली रिलीज पर 10. 7 करोड़ का कारोबार किया था और दूसरी बार थिएटर पर रिलीज होने पर 3.2 करोड़ का कारोबार किया है।
5- कल हो ना हो
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें सैफ अली खान भी नजर आए थे,फ़िल्म की इनिशियल रिलीज़ 2003 में हुई थी और ये फ़िल्म निखिल अडवाणी के द्वारा डायरेक्ट की गयी थी जिसकी स्टोरी करण जोहर ने लिखी है।
इस फिल्म की रि रिलीज़ में इसने अपने पहले ही दिन पर 2 करोड़ 23 लाख की कमाई कर ली है।
कैसा रहा “नाम” और “करण अर्जुन” का फर्स्ट डे परफॉरमेंस –
आज से लगभग 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन जिसने उस समय भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और इस बार भी अच्छा कमाल दिखा रही है।
अपने समय की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म करण अर्जुन 22 नवंबर 2024 को दोबारा थिएटर पर रिलीज की गई है और इसी दिन पर 20 साल से रुकी हुई अजय देवगन की फिल्म नाम भी रिलीज की गई है आइये जानते हैं दोनों फिल्मों ने कैसा परफॉर्म किया है अपनी रि रिलीज और एक्सक्लूसिव रिलीज पर।
30 साल पहले की रि रिलीज़, एक्सक्लूसिव रिलीज, “नाम” पर पड़ी भारी –
अगर दोनों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन देखा जाए तो नाम फिल्म जो सालों से रुकी हुई थी और एक पुरानी फिल्म है उसकी ऑक्युपेंसी लगभग 20 परसेंट रही है।
एक अच्छा परफॉर्मेंस दिया है नाम फिल्म ने पुरानी फिल्म होने के बावजूद। इस फिल्म के यह आंकड़े आपको चौकाने वाले है। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इस पुरानी फिल्म को देखने भी इतने लोग पहुंचेंगे।
बात करें इसकी कमाई की तो इसने अपने पहले ही दिन ट्रेड के अकॉर्डिंग 22 लाख का कारोबार कर लिया है।वहीं अगर बात करें फिल्म करण अर्जुन की तो इसने अपनी रि रिलीज़ पर पहले ही दिन 30 लाख की कमाई कर ली है। दोबारा रिलीज हुई करण अर्जुन थिएटर पर पहली बार रिलीज हुई नाम फिल्म पर भारी पड़ गई है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में।
READ MORE