Know who leaks Bollywood movies online:1xbet के नाम की एक बैटिंग वेबसाइट है जिसका आप सब ने नाम सुना ही होगा। 1xbet भारत में लीगल नहीं है यह एक इलीगल वेबसाइट है।
हालांकि कुछ देशों में यह वेबसाइट लीगली तौर पर काम कर रही है। बहुत से देशो ने इसको सरकारी मान्यता भी दे रखी है। इस वेबसाइट का काम है गलत तरह से खुद का प्रमोशन करवाना।
इसके लिए 1xbet ने बहुत सारी वेबसाइट और ऍप बना रखी है जिन पर यह हिंदी,इंग्लिश ,मलयालम , कन्नड़, तमिल,तेलुगू सभी भाषाओ में पायरेसी फिल्मों को डालता है। और इन पायरेसी फिल्मों के बीच-बीच में 1xbet के लुभावने ऐड देखने को मिलते हैं।
इस तरह की बैटिंग वेबसाइट पर जो भी लोग जाकर सट्टा खेलते हैं उन्हें एक टाइम पर सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ता है। कभी कोई इन जैसी वेबसाइट पर सट्टा खेल कर अमीर नहीं बन सकता ।
पर यह अपने लुभावने एड के जरिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।आए दिन किसी न किसी वजह से इस वेबसाइट का नाम सुनने में आ जाता है इस वेबसाइट ने कुराकाओ से लाइसेंस प्राप्त कर रखा है और इसका हेड क्वार्टर लिमासोल,साइप्रस में है।
बहुत से देश में यह वेबसाइट इलीगल तरीके से काम कर रही है। इसे दुनिया के कई देशों ने काम करने की अनुमति नहीं दी है। ब्रिटेन ,रूस,फ्रांस और अमेरिका ने इस वेबसाइट पर रोक लगाने के बाद 1xbet ने अपने कारोबार को अफ्रीका और भारत की ओर रुख कर दिया ,कई देशों में इसके खिलाफ अपराधी मुकदमा चलने के बावजूद आज भी या वेबसाइट खुले आम अपना कारोबार कर रही है। अफ्रीका के कई देशों में यह वेबसाइट खुले आम बड़ी-बड़ी होल्डिंग और टीवी विज्ञापनों के साथ अपना प्रचार प्रसार करती है।
ताजा खबर के अनुसार इस वेबसाइट में सिंघम अगेन के ओरिजिनल प्रिंट को लीक कर दिया है सिंघम अगेन के ऑफिशियल ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम के पास है जिसे प्राइम वीडियो सबसे पहले रेंटल पर लाना चाह रहा था।
इसके बाद यह फिल्म ओटीटी के सब्सक्रिप्शन प्लान वालों के लिए उपलब्ध करा दी जाती अमेजॉन प्राइम 12 दिसंबर से सिंघम अगेन को रेंटल पर उपलब्ध कराने जा रहा था पर अब जब यह फिल्म 6 दिसंबर को ही लीक कर दी गई है,तब इसे 12 दिसंबर को रिलीज नहीं किया जाएगा।
अब शायद जल्द ही अमेजॉन प्राइम सिंघम अगेन को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दे इसी के साथ कंगुवा फिल्म भी 8 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी अमेजॉन प्राइम पर।
इसकी एक वजह यह है के कँगुआ को भी एक हफ्ता पहले तमिल भाषा में लीक कर दिया गया था पर अभी अमेजॉन प्राइम वीडियो 8 दिसंबर से कँगुआ फिल्म को हिंदी में रिलीज नहीं करेगा हिंदी में यह फिल्म आपको दो से तीन हफ्तों के बाद ही देखने को मिलेगी।
READ MORE
क्या हर्ष बेनीवाल का “Heartbeats” आपके दिल की धड़कनो को बढ़ा सकता है