जानिये किस टाइम रिलीज़ होगा Thukra ke mera pyar का 12 व एपिसोड

Thukra ke mera pyar episode 12 release time

Thukra ke mera pyar episode 12 release date:डिज्नी + हॉटस्टार का एक बहुत ही प्रशंसनीय शो जिसे दर्शको के द्वारा एक्सपेक्टेशन से ज्यादा प्यार मिल रहा है। सालों के बाद हॉटस्टार पर कोई ऐसा शो आया है जिसने पूरी तरह से दर्शकों को मोह लिया है।

शो में आपको कुछ भी नया नहीं देखने को मिलेगा एक सालों पुरानी कहानी जिसपे अनगिनत फ़िल्में और शोज बन चुके हैं स्पेशली 2000 में आयी लव रिवेंज एंड रोमांटिक ड्रामा पर बनी मोहब्बतें और धड़कन फिल्म। लेकिन इस शो में जिस तरह इस कहानी को दिखाया गया है दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।

शो के अभी तक 11 एपिसोड आ चुके हैं और लोगों को अब इसके 12वें एपिसोड का इंतजार है। पिछली बार इसके एक साथ पांच एपिसोड रिलीज किए गए थे लेकिन इस बार क्या होगा क्या एक साथ पांच या चार एपिसोड रिलीज किए जाएंगे या फिर एक एपिसोड से ही काम चलाना होगा।यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा।

एपिसोड 12 रिलीज डेट-

बात करें ठुकरा के मेरा प्यार के एपिसोड 12 के रिलीज डेट की तो आपका इंतजार 6 दिसंबर 2024 को खत्म हो जाएगा जब आपको इसका 12 एपिसोड देखने को मिलेगा और जहां तक इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग इसके एक साथ चार या पांच एपिसोड रिलीज किया जाएंगे।

12 एपिसोड रिलीज टाइम –

ज्यादातर डिज्नी + हॉटस्टार की सभी रिलीज को रात के 12:00 ही रिलीज कर दिया जाता है इस तरह इस सीरीज के 12 एपिसोड को भी 6 दिसंबर 12:00 a.m पर रिलीज कर दिया जाएगा।

5 दिसंबर की रात 12:00 से आपको इसके नई रिलीज हुए सारे एपिसोड देखने को मिल जाएंगे, जिसकी पूरी कंफर्मेशन आज रात में हो जाएगी कि आपको इसके सिर्फ एक या दो ही एपिसोड देखने को मिलेंगे या फिर 4-5 एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे।

READ MORE

ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में


Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment