ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट

Thukra ke mera pyaar 13 15 episode release date

Thukra ke mera pyaar 13 15 episode release date:डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर बीते दिनों 22 नवंबर को आई वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार‘ को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है। फिर चाहे बूढ़े हो या जवान सभी वर्ग के लोगों को यह वेब सीरीज खासा पसंद आ रही है।

इससे पहले भी हॉटस्टार ने अपने प्लेटफार्म पर बहुत सारे बड़े बजट के शोज को रिलीज किया था पर जितनी प्रशंसा उनकी इस वेब सीरीज की की जा रही है इससे पहले किसी की भी नहीं की गई।

शो की प्रसिद्धता के कारण-

ठुकरा के मेरा प्यार सीरीज के फेमस होने का एक मुख्य कारण यह भी माना जा सकता है जो कि इसकी कहानी हैं, जिसमें गांव देहात की कहानी पर फोकस किया गया है। जिससे हमारे और आप जैसे सभी प्रकार के मिडिल क्लास फैमिली के लोग इस शो से कनेक्ट कर पा रहे हैं।

शो में दिखाया गया इंस्पीरेंट फॉर्मेट-

फेमस प्रोडक्शन हाउस टीवीएफ पिक्चर्स के बहुत सारे इंस्पिरंत फॉर्मेट पर बने हुए वेब सीरीज आपने देखे होंगे जिनमें इंस्पिरेंट और कोटा फैक्ट्री जैसे शो शामिल है। जिनमें एक बड़ा आईएस और आईपीएस अफसर बनने की कहानी तो यूनीक थी ही पर साथ ही साथ इनमें दिखाया गया स्टूडेंट लाइफ का स्ट्रगल भी लोगों के दिलों को छू गया। ठीक इसी फॉर्मेट को ठुकरा के मेरा प्यार के मेकर्स ने भी अपने शो में दिखाया है।

ठुकरा के मेरा प्यार टोटल एपिसोडस-

फिलहाल इस वेब सीरीज के 12 एपिसोड को हॉटस्टार पर लाइव कर दिया गया है लेकिन हम आपको बता दें आगे इस सीरीज के 19 एपिसोड आने वाले हैं जिनकी शूटिंग ऑलरेडी कंप्लीट की जा चुकी है।

एपिसोड 13-15 रिलीज़ डेट-

ठुकरा के मेरा प्यार शो के बचे हुए एपिसोड जल्दी ही देखने को मिल जाएंगे जिन्हें एक साथ नहीं बल्कि हर हफ्ते चार एपिसोड के हिसाब से रिलीज किया जाएगा। यानी कि पहले हफ्ते में इसके चार एपिसोड रिलीज किए जाएंगे और दूसरे हफ्ते में अगले बचे हुए चार ।

एपिसोड 13 रिलीज डेट-

ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज के एपिसोड 13 से लेकर 15 एपिसोड तक फिलहाल इस शुक्रवार रिलीज़ होंगे। अब अगर बात करें इसके बाकी के बचे 4 एपिसोड की तो यह 15 एपिसोड के रिलीज होने के बाद यानी 6 दिसम्बर के ठीक 1 हफ्ते बाद रिलीज कर दिया जाएंगे। जिसके बाद आप इस वेब सीरीज को पूरी तरह से इंजॉय कर सकते हैं।

READ MORE

“Thukra Ke Mera Pyaar”शानविका (शानू) के पिता चौहान की जाने अनसुनी कहानी

Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

क्या प्यार में जात देखना जरुरी है!जानिए Thukra Ke Mera Pyaar”प्यार और धोखे की कहानी”

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

प्यार में ठुकराए जाने के बाद अब इन्तेकाम के लिए हो जाइए तैयार



Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

4 thoughts on “ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट”

Leave a Comment