जानिये कब होगा 12वां एपिसोड रिलीज “Thukra ke mera pyaar”

Thukra ke mera pyaar 12 Episode Release Date

Thukra ke mera pyaar 12 Episode Release Date:ठुकरा के मेरा प्यार के एक साथ चार एपिसोड रिलीज़ कर दिए गए हैं.अभी तक इसके टोटल 11 एपिसोड ही रिलीज़ किये गये थे।

ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज की सफलता के बाद दर्शकों को इसके आगे के एपिसोड का इंतज़ार था तब डिजनी + हॉटस्टार में इसके चार एपिसोड को एक साथ रिलीज़ कर दिया गया।

हमने अपने आर्टिकल में पहले ही ऐसा बताया था कि इस सीरीज के सभी एपिसोड को एक साथ शूट किया जा चुका है। पर तब इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिली थी, कि इसके बाकी के एपिसोड कब तक रिलीज़ किए जाएंगे अचानक से हुए इन चार एपिसोड की रिलीजिंग से दर्शक काफी उत्साहित है।

पर एक बार फिर से इस सीरीज ने एक मिस्ट्री छोड़ दिया है अभी तक ठुकरा के मेरा प्यार के 11 एपिसोड रिलीज़ हुए हैं और अब इसका 12वां एपिसोड कब रिलीज़ किया जाएगा आइये जानते हैं।

Add a heading 38 1

PIC CREDIT X

ठुकरा के मेरा प्यार का 12वां एपिसोड रिलीजिंग डेट

अभी तक आए सभी 11 एपिसोड को दर्शकों के द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है ,और आप सभी को इंतज़ार है ,इसके 12वे एपिसोड का के इस एपिसोड में इसकी एंडिंग में क्या दिखाया जाने वाला है। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इसके सिर्फ 12 एपिसोड ही बनाए गए हैं ,क्योंकि इसके सभी एपिसोड की लेंथ बहुत कम है।

हो सकता है कि इसके 12 एपिसोड के बाद भी कुछ और नये एपिसोड हमें आते दिखाई दे। स्टोरी को देखें तो यह बहुत जल्दी-जल्दी नहीं बढ़ाई जा रही है पूरी वेब सीरीज हमें डिटेल वाइस ही दिखाई देती है।

एपिसोड 12 की कंफर्म रिलीजिंग डेट

आने वाली 6 दिसंबर को ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज के एपिसोड 12 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। अगले शुक्रवार को डेफिनेटली आपको यह 12वां एपिसोड डिजनी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता हुआ दिखाई देगा। अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिली है कि इसका एक एपिसोड रिलीज़ होगा या इसके बाद और भी एपिसोड रिलीज होते रहेंगे।

क्या खास है ठुकरा के मेरा प्यार में

ठुकरा के मेरा प्यार नाम की वेब सीरीज जब से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है लोगों का इसको भर-भर के प्यार मिल रहा है. ठुकरा के मेरा प्यार का बजट कम होने के बाद भी यह सीरीज अपने कंटेंट के बल पर दर्शकों को अच्छे से एंटरटेन करने में कामयाब रही ।

शो की सफलता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोगों में इसके बाकी के एपिसोड को देखने की बहुत उत्सुकता थी और इसी उत्सुकता को ध्यान में रखकर डिजनी + हॉटस्टार ने इसके चार एपिसोड को एक साथ इस शुक्रवार रिलीज़ कर दिया।

शो के दोनों ही नए एक्टर ने बहुत अच्छी एक्टिंग करी सीरीज का कंटेंट 16 से 25 वर्ष की आयु वाले लोगो को टारगेट करके ही बनाया गया था और इसमें मेकर को सफलता भी हासिल हुई है।

इस सीरीज के रिलीज़ होने से पहले लोगों को ऐसा लग रहा था कि यहां सीरीज एक सफल सीरीज नहीं बन सकेगी।

सीरीज को अच्छे रिव्यू ना मिल पाने से भी इस पर कोई फर्क नहीं पड़ा,और लोगो ने इस वेब सीरीज को बहुत पसंद किया। आप भी अगर इस कैटेगरी के दर्शक की श्रेणी में आते हैं तब इस सीरीज को एक बार देख सकते हैं।

READ MORE

क्या प्यार में जात देखना जरुरी है!जानिए Thukra Ke Mera Pyaar”प्यार और धोखे की कहानी”
“Thukra Ke Mera Pyaar”शानविका (शानू) के पिता चौहान की जाने अनसुनी कहानी
24 साल पुरानी धड़कन फिल्म की याद दिलाता “thukra ke mera pyar”

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “जानिये कब होगा 12वां एपिसोड रिलीज “Thukra ke mera pyaar””

Leave a Comment