About Govind Pandey who became famous with Thukra Ke Mera Pyaar:गोविन्द पांडे को हिंदी सिनेमा में लोग उतना नहीं पहचानते जितना इनका टैलेंट है।उत्तराखंड में जन्मे गोविन्द “नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ड्रामा” से एक्टिंग करना चाहते थे।
पर फिर इन्होने थियेटर में पीएचडी की ,और इन्होने अंगूर,फैन,पीके,आक्रोश,लुटेरा जैसी बहुत सी फिल्मो में काम किया अब इन्हे ठुकरा के मेरा प्यार नाम की वेब सीरीज जो की डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की गयी है, चौहान नाम का कैरेक्टर प्ले करते देखा गया है।
धड़क, भूमि और बैंड बाजा बारात जैसी फिल्मों से उनके काम को बहुत सराहना मिली। गोविंद पांडे के काम को “ठुकरा के मेरा प्यार” में भी बहुत सराहा जा रहा है। जिस तरह से यह सीरीज सुपरहिट रही, उसी तरह इसमें काम करने वाले कलाकार भी फेमस होते जा रहे हैं।
कैसे रक्खा एक्टिंग में कदम
गोविन्द पांडे बताते है के उनके रिश्तेदारों में दूर-दूर तक किसी का भी कला के छेत्र से कोई भी सम्बन्ध नहीं था।इन्होने अपने भाइयो से मार भी खायी क्युकी वो ये नहीं चाहते थे के ये फिल्म लाइन में पहुंचे और काम करें। सभी के घर के जैसा इनके माता पिता भी यही चाहते थे के ये अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे और डॉक्टर या इंजिनियर बने।
पर शुरू से ही गोविन्द का रुझान कला के छेत्र में बन चुका था। वो किसी भी कीमत पर इसे छोड़ना नहीं चाहते थे। गोविन्द दिल्ली में मंडी हाउस जाकर ड्रामा देखा करते थे और यही से इनकी रूचि धीरे-धीरे और बढ़ने लगी।
गोविन्द पांडे बताते है के बचपन में वो दूरदर्शन पर चित्रहार और रविवार के दिन आने वाली फिल्म देखने के लिए घर से छिप कर पड़ोसी के घर टीवी देखने जाया करते थे।तब इनको ये लगता था के टीवी पर दिखाये जाने वाले सभी एक्टर भगवान है जो किसी दूसरी दुनिया से ताल्लुक रखते है।
12 पास करने के बाद इन्होने एनएसडी नेशनल स्कूल आफ ड्रामा ज्वाइन करने की कोशिश की और मंडी हॉउस जाकर थियेटर में भी हिस्सा लेने लगे।
यशपाल,मुकेश तिवारी जैसे फिल्म कलाकारो के साथ इन्होने पुणे में तीन महीने का वर्कशॉप किया पर फिर भी इनका एडमिशन एनएसडी में न हो सका इसके बाद गोविन्द ने एम ए किया और थियेटर में पीएचडी भी की। फोक थियेटर से जुड़े होने के कारण इनकी थीसिस थी “स्वतंत्र उत्तर हिंदी नाटक पर लोक नाट्य शैलियों का प्रभाव “
ठुकरा के मेरा प्यार नाम की वेब सीरीज जो की डिजनी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ की गयी है इसमें गोविन्द को चौहान के किरदार में बहुत पसंद किया जा रहा है हम आशा करते है के गोविन्द सर ऐसे ही अच्छी-अच्छी फिल्मे हमें देते रहे,और ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 में भी हमारा इसी तरह से मनोरंजन करते रहे
READ MORE
thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में
Ye kali kali ankhen Season 2:जानिये विक्रांत, पूर्वा और अखिराज की इस कहानी का अंत