thukra ke mera pyar Season 2 release detail:डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ‘ठुकरा के मेरा प्यार नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की गई थी इसका रिव्यू हमने अपनी वेबसाइट पर भी डाला था जिसका हमें एक पॉजिटिव रिस्पांस भी हासिल हुआ।
रिव्यू में जो भी हमने इस फिल्म के बारे में बताया था वह हमारा अपना ओपिनियन था हमारे टीम ने तो फिलहाल इस सीरीज को एवरेज कैटेगरी में ही डाला था, पर अब इस वेब सीरीज के लोग फैन बनते जा रहे हैं और लोगो के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है
अब इसके सीजन 2 का लोगो को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि अभी इस वेब सीरीज के सिर्फ 7 एपिसोड को ही रिलीज़ किया गया है शो के लास्ट के एपिसोड में एक सन्देश है के इसका हमें सीजन 2 भी आता दिखायी देगा ।
जिसमें अपना हीरो ‘कुलदीप कुमार’ ‘शानविका चौहान’ से बदला लेता हुआ दिखाया जाएगा। अब जिन लोगों ने इसका सीजन 1 खत्म कर लिया है उनके मन में एक ही सवाल उमड़ रहा है के इस वेब सीरीज का सीजन 2 कब तक देखने को मिलेगा ।

सीजन 2 रिलीजिंग अपडेट-
सीजन 1 में हमें इसके 7 एपिसोड दिखाए गए थे जिनकी लंबाई 20 से 25 मिनट की थी जिसमें हमें सनाया चौहान और कुलदीप की लव स्टोरी देखने को मिली थी।फिल्म में यह दिखाया गया था कि कुलदीप को एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जिसे कुलदीप अपना भी नहीं सकता और ठुकरा भी नहीं सकता।
शो में लड़की लड़के को धोखा दे देती है अब सीजन 2 में इंतकाम दिखाया जाएगा हालांकि “ठुकरा के मेरा प्यार” सीजन 1 को खत्म कर दिया गया है और आगे इसके सीजन 2 में कुलदीप कुमार का इंतकाम दिखाया जाएगा।
इस महीने होगा रिलीज़
सीजन 2 की शूटिंग को फिलहाल पूरी तरह से कम्प्लीट कर लिया गया है आपको बता दे के इस सीरीज के सभी एपिसोड की शूटिंग एक साथ की गयी थी।
हालांकि अभी सीजन 2 के पोस्ट प्रोडक्शन का वर्क फिलहाल पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया है। यही वजह है कि इसको पार्ट वन और पार्ट 2 करके दिखाया गया।
अब इसका सीजन 2 आपको 2025 के फरवरी महीने में देखने को मिल सकता है।फिलहाल यह इनफॉरमेशन अभी के अपडेट के अनुसार दी जा रही है हम उम्मीद यही करते हैं इस वेब सीरीज को जनवरी या फरवरी मंथ के लास्ट में रिलीज कर दिया जाये।
क्योंकि इसकी शूटिंग कंप्लीट की जा चुकी है और यह अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है तो , अब यह हॉटस्टार पर डिपेंड करता है कि वह इस सीरीज को कब तक रिलीज करते हैं।
लोगो के द्वारा ये शो खूब पसंद किया जा रहा है खास कर के यांग जनरेशन को यह सीरीज बहुत भा रही है। ..
READ MORE
blink kannada movie explain:टाइम ट्रैवल कांसेप्ट,जो आपके दिमाग को जकड़ देगा।
Series achhi lgi mgr next session febume ayega to kiya. Fayeda dekhne ka sb bhool jayenge peeche ki story
5 December tk release krne ki kosis kre
Hm bechain hai dekhne k liye
Thoda jaldi release kariye ga
3rd part kab aayega