24 साल पुरानी धड़कन फिल्म की याद दिलाता “thukra ke mera pyar”

thukra ke mera pyar cast and crew

thukra ke mera pyar cast and crew:डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको एक शो देखने को मिलेगा जिसका नाम है “ठुकरा के मेरा प्यार”, इसके हर एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 20 से 30 मिनट का है और अभी इसके सिर्फ 7 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं।

जिस तरह से इस शो के लास्ट एपिसोड का अंत हुआ है उसे देखने के बाद यह तो पूरी तरह से तय है कि इसका अगला सीजन भी हम सबको जल्द ही देखने को मिलेगा। इस शो के मुख्य कलाकार हैं धवल कुमार,अनिरुद्ध दुबे, गोविंद पांडे, संचिता बसु,कपिल कानपुरिया आदि।शो को डायरेक्टर श्रद्धा पासी जैरथ ने अपने डायरेक्शन में बनाया है जिसकी कहानी लिखी है कमल पांडे ने।

एक पुरानी कहानी लेकिन इंटरेस्टिंग वे मे प्रस्तुत की गई –

22 नवंबर 2024 को रिलीज किए गए शो ठुकरा के मेरा प्यार की कहानी की बात की जाए तो आपको इसमें एक पुरानी कहानी देखने को मिलेगी जो ज्यादातर फिल्मों में पहले ही देखी जा चुकी है। एक अमीर बाप उसकी अमीर बेटी जो एक कॉलेज गर्ल है और उसी कॉलेज से शुरू होती है।

उसकी प्रेम कहानी जिसमें हीरो एक गरीब लड़का दिखाया गया है और वही पुरानी फिल्मों की तरह अमीर बाप के द्वारा अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को ठुकरा देना सिर्फ उसकी गरीबी के कारण। फिर सालों बाद उसी लड़के का वापस आना अपनी गरीबी को बहुत पीछे छोड़कर एक ताकतवर और अमीर लड़का बनकर अपने ठुकराए जाने का इंतकाम लेने के लिए।

कहानी भले ही बहुत पुरानी है लेकिन जब आप इसे देखना शुरू करेंगे तो आप पूरी तरह से कहानी से इंगेज हो जाएंगे और इसके आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार रहेंगें। एस्पेशली कॉलेज स्टूडेंट्स के दिल को छूने वाली कहानी है।

Your paragraph text 26

PIC CREDIT INSTAGRAM

24 साल बाद फिर धड़कन फिल्म की यादें होंगी ताजा –

अगर आप इस शो को देखने की सोच रहे हैं तो एक बार और पहले ही सोच लीजिए। शो की कहानी आपको आज से लगभग 24 साल पहले रिलीज हो चुकी धडकन फिल्म की कुछ कुछ याद दिलाने वाली है। साल 2000 में आई फिल्म धड़कन जिसके मुख्य अभिनेता थे अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी और इन दोनों के साथ आपको मेन फीमेल कैरक्टर में शिल्पा शेट्टी नजर आई थी।

इस फिल्म की कहानी भी हू ब हू इसी शो की तरह ही थी।जिसमें शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी एक दूसरे को प्यार करते होते हैं लेकिन शिल्पा शेट्टी और उसके पिता उसको ठुकरा देते हैं उसकी गरीबी के कारण और फिर सालों बाद सुनील शेट्टी एक अमीर आदमी बन कर आता है शिल्पा शेट्टी से अपना इंतकाम लेने के लिए।

Your paragraph text 27

PIC CREDIT INSTAGRAM

कुछ ऐसी ही है “ठुकरा के मेरा प्यार” की कहानी-

इस शो की कहानी भी धड़कन की तरह ही है जिसकी शुरुआत कुलदीप (धवल ठाकुर) के कैरेक्टर से होती है जो एकलो कास्ट का गरीब लड़का दिखाया गया है। उसी के कॉलेज में पढ़ती है शानवीका (संचिता बासु) नाम की लड़की जो एक ऊंची जात से बिलॉन्ग करती है।

और बहुत बड़े आदमी की बेटी है। इन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो जाती है जो काफी आगे तक जाती है लेकिन जब सामाजिक और जाति से जुड़े भेदभाव का सामना इन दोनों को करना पड़ता है तो इनका रिश्ता एक अलग मोड़ ले लेता है।

शानवीका के पिता के द्वारा लड़के को बहुत प्रताड़ित किया जाता है और उस समय पर शानवीका भी अपने प्यार को धोखा दे देती है जब उसके प्यार को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। यहां पर इस सीजन का अंत हो जाता है।

जानिए कब देखने को मिलेगा इसका अगला सीजन-

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से सीजन 2 के सभी एपिसोड की शूटिंग का काम कंप्लीट हो गया है और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क अभी प्रोसेस में है।

जिसे जल्द ही पूरा करके फरवरी 2025 तकदर्शकों के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।शो के इस सीजन में अपने लड़की के द्वारा लड़के को प्यार में धोखा देते हुए देखा था,अब आगे आपको सीजन 2 में हीरो का इंतेक़ाम देखने को मिलेगा।

अगर आपको इस तरह के लव, रिवेंज, ड्रामा में इंटरेस्ट है तो यह शो आपके लिए ही बना है।जिसे आप डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर इंजॉय कर सकते हैं। जल्द ही आपको इसका अगला सीजन भी देखने को मिल जाएगा जिसकी फुल इनफार्मेशन के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है यहां पर क्लिक कर के।

READ MORE

कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी बघीरा हिंदी में

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

Ye kali kali ankhen Season 2:जानिये विक्रांत, पूर्वा और अखिराज की इस कहानी का अंत

Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

“Thukra Ke Mera Pyaar”शानविका (शानू) के पिता चौहान की जाने अनसुनी कहानी

4/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment