“ठुकरा के मेरा प्यार” में नजर आने वाले है धवल ठाकुर के बारे में जाने सब कुछ

dhaval thakur disney hotstar web series thukra ke mera pyar

dhaval thakur disney hotstar web series thukra ke mera pyar:धवल ठाकुर हाल ही में आयी disney+ हॉटस्टार की बहु चर्चित वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार में नजर आए हैं।जो कि अपने काम को और अपने रोल को अच्छे से निभाने में समर्थ है वह हर एक रोल में समा जाते हैं और अपनी एक्टिंग के दम पर अपने रोल मे जान डाल देते हैं।

dhaval thakur disney hotstar web series thukra ke mera pyar

pic credit instagram dhavalthakur85

हालांकि वे मुख्य रूप से मॉडलिंग क्षेत्र में ज्यादा फेमस माने जाते हैं जिससे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। धवल ठाकुर के टीवी पर डेब्यू करने की बात करें तो इन्होंने सन 2014 में बिंदास टीवी के सीरियल लक बाय चांस में काम किया था जिससे उन्हें एक अलग पहचान हासिल हुई थी और लोगों के बीच खासे जाने गए।
और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि धवल ठाकुर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के भाई है।

मृणाल ठाकुर वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की जिसमे वे ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य विधाता मे पहली बार नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक दर्जनों फिल्में की जिसमें उनकी पहली फिल्म जर्सी भी शामिल है।

जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म थी, इसके बाद में रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में भी नजर आई थी जो की एस्पायरेंट की जिंदगी पर बेसड थी। साथ ही उन्होंने कुछ अलग तरह की फिल्म करने के लिए भी ट्राई किया जिसमे लस्ट स्टोरी टू शामिल है, जोकि एक एडल्ट ड्रामा फ़िल्म है।

बात करें धवल ठाकुर की तो उन्होंने रिसेंटली एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में बताया, के वे कुलदीप के रोल को निभाने के लिए पूरी तरह से इसके किरदार में डूब गए थे जिसमें उन्होंने आगे यह भी बताया कि उन्होंने निर्देशक की स्क्रिप्ट पर पूरी तरह से भरोसा किया और वह जानते थे कि यह कहानी जब एक सीरीज का रूप लेगी तो धमाल मचाएगी।

साथ ही साथ वेब सीरीज में नजर आई एक्ट्रेस शान्विका ( सुचिता बासु ) ने भी बताया ठुकरा के मेरा प्यार सीरियल मैं एक बेबाक और झल्ली लड़की का रोल निभाने उनके लिए काफी कठिन था पर फिर भी उन्होंने बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने रोल को एक नया आयाम दिया और इसे अच्छे से निभाया।

Read more

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

Ye kali kali ankhen Season 2:जानिये विक्रांत, पूर्वा और अखिराज की इस कहानी का अंत

Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

“Thukra Ke Mera Pyaar”शानविका (शानू) के पिता चौहान की जाने अनसुनी कहानी

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment