5 movies like Thukra Ke Mera Pyar: ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा फ़िल्मेंसंचित बसु और धवल ठाकुर की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज,ठुकरा के मेरा प्यार जिसमें आपको प्यार की एक ऐसी कहानी देखने को मिली थी जिसमें धोखे के बाद तगड़ा इन्तेकाम लिया गया था।
एक रोमांटिक लव स्टोरी जो धीरे-धीरे बदले वाली गहरी दुश्मनी में बदल जाती है, आज के युवाओं को खूब पसंद आ रही है। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.1 स्टार पहुंच गई है।
कब तक देखने को मिलेंगे इसके टोटल एपिसोड?
22 नवंबर 2024 को इसका पहला एपिसोड रिलीज़ किया गया था इसके बाद 6 दिसंबर को इसके टोटल 15 एपिसोड रिलीज कर दिए जाएंगे और बाकी के बचे हुए 4 एपिसोड आपको 6 दिसंबर के अगले हफ्ते देखने को मिलेंगे।अगर साफ तौर पर बात करें तो 13 दिसंबर को इस सीरीज के पूरे 19 एपिसोड आपको मिल जाएंगे।
अगर इस तरह की फिल्मों में आपको इंटरेस्ट है और आप 13 दिसंबर तक इसकी पूरी कहानी जानने का इंतजार नहीं कर सकते हैं तो आज इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही फिल्में बताई जा रही हैं जिन्हें देखकर आप प्यार में धोखे वाली कहानी को इंजॉय कर सकते हैं।
1- धड़कन
अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म जिसे 2000 में रिलीज़ किया गया था, फ़िल्म की कहानी ठुकरा के मेरा प्यार जैसी देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म में भी सुनील शेट्टी, देव के रोल में अंजलि से प्यार में ठुकराये जाने का बदला लेने के लिए एक मजबूत इंसान बनकर सामने आता है।
2- बदलापुर
2015 में आयी ये एक एक्शन थ्रिलर रिवेंज ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य रूप से आपको राघव की कहानी देखने को मिलेगी,इसके पत्नी और बेटे को एक बैंक लूट के दौरान लइक और हरमन के द्वारा मार दिया जाता है जिसका बदला लेने के लिए राघव आगे आता है।
इस फ़िल्म की कहानी भी ठुकरा के मेरा प्यार जैसी देखने को मिलेगी जिसमें पूरी कहानी रिवेंज ड्रामा पर आधारित है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग है 7.4*।
3- शादी में ज़रूर आना
2017 में आई राजकुमार राव और कृति खरबंदा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें आपको प्यार में धोखा देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी आरती शुक्ला और सत्येंद्र मिश्रा से शुरू होती है
दोनों का रिश्ता तय होता है जिसमें अच्छा खासा प्यार भी पनप जाता है और फिर बारी आती है इस प्यार में धोखे की ज़ब आरती अपनी ही शादी के दिन किसी और के साथ भाग जाती है।
कहानी में आगे कई इंट्रेस्टिंग मोड़ देखने को मिलेंगे। जिसको imdb पर 7.5* की रेटिंग मिली हुई है रोमांस और कॉमेडी जोनर की फिल्मों में।ये फ़िल्म आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।
4- तड़प
आहान शेट्टी की डेब्यू फ़िल्म जिसकी कहानी तारा सुतारिया से शुरू होती है जो रमीसा के रोल में है और आहान शेट्टी ईशान के रोल में है दोनों के बीच भावपूर्ण प्यार होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है ज़ब इन दोनों के प्यार को रमीसा के पिता के द्वारा ठुकरा दिया जाता है। जिसके बाद आपको फ़िल्म में तगड़ा इन्तेकाम देखने को मिलेगा।
5- मलंग
2020 में रिलीज हुई मलंग फिल्म जो एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जिसकी कहानी में भी आपको रिवेंजदेखने को मिलेगा।फिल्म की कहानी शुरू होती है अद्वैत और सारा से जो गोवा में एक दूसरे से मिलते हैं।
और दोनों के बीच प्यार का रिश्ता शुरू हो जाता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब दोनों के प्यार के बीच पुलिस आ जाती है। जिसके बाद हीरो अपने प्यार को खोने का बदला लेने के लिए सामने आता है।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट
ठुकरा के मेरा प्यार फेम संचिता, क्या था उसका साया?
कहां देखें? फुल एपिसोड “ठुकरा के मेरा प्यार” वेब सीरीज के
ठुकरा के मेरा प्यार शो के सितारों पूरा कच्चा चिट्ठा।
ठुकरा के मेरा प्यार: क्या आएगा इसका सीजन 2 क्या होगी इसकी आगे की कहानी जानिए
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी 7 साल पहले आई फ़िल्म,देखिये सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में