Pushpa 2 hindi dubbed on Netflix Release date and time:अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म पुष्पा 2 को,2 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया था ,500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 1800 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
बहुत इंतजार के बाद अब फाइनली इसकी ओटीटी रिलीज डेट निकल कर आ गई है सिनेमा घर में सफलता पाने के बाद अब देखना यह होगा कि यह किस ओटीटी पर और कब सफलता का परचम लहराती दिखेगी।
पुष्पा 2 ओटीटी रिलीज डेट
जिन लोगों को पुष्पा 2 के ओटीटी रिलीज का इंतजार था अब उनके इस इंतजार को खत्म करते हुए नेटफ्लिक्स की ओर से पुष्पा 2 की डेट भाषा और रिलीज टाइम के बारे में बता दिया गया है। वैसे तो साउथ फिल्में जब भी ओटीटी पर रिलीज की जाती हैं उन्हें पहले साउथ लैंग्वेज में ही रिलीज किया जाता है और बाद में हिंदी डब्ड के साथ।
पर इस बार शायद ऐसा होता ना दिखे नेटफ्लिक्स की ओर से इस बात की कन्फर्मेशन मिल गई है कि पुष्पा 2 को 30 जनवरी से रिलीज कर दिया जाएगा नेटफ्लिक्स ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेट के बारे में तो नहीं बताया है पर यह जरूर बता दिया है की इसे इसी बृहस्पतिवार को रिलीज होना है।
अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान है तब आप नेटफ्लिक्स को ओपन करेंगे ओपन करते ही कमिंग सून के ऑप्शन में जाकर आपको पुष्पा 2 कमिंग ओंन थर्सडे लिखा दिख जाएगा पर अभी तक नेटफ्लिक्स ने इस बात की कन्फर्मेशन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा नहीं दी है।
पर इस बात की पुष्टि हो चुकी है की नेटफ्लिक्स की ओर से इसका रीलोड वर्जन रिलीज किया जाना है। जिसकी अवधि होगी 3 घंटे 44 मिनट की नेटफ्लिक्स की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके पास पुष्पा 2 के सभी भाषाओं के राइट्स हैं तब यह एक साथ सभी भाषाओं में इस 30 जनवरी को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर एक साथ रिलीज़ कर देगा।
बहुत से लोगों ने पुष्प 2 का रीलोडेड वर्जन नहीं देखा है जिसमें 20 मिनट की एक्स्ट्रा सीन को ऐड कर दिखाया जाना है जिन्हें एडिटिंग के टाइम पर कट कर दिया गया था तो यहां आपको बोनस के तौर पर 20 मिनट की और ज्यादा फिल्म देखने को मिलेगी।
READ MORE
शाहरुख खान का चौंकाने वाला खुलासा आखिर क्यों नहीं बना कभी कोई रोमांटिक रिश्ता?