शाहरुख खान का चौंकाने वाला खुलासा आखिर क्यों नहीं बना कभी कोई रोमांटिक रिश्ता?

Big truth of Shahrukh Khan life

Big truth of Shahrukh Khan life:आखिर क्यों नहीं जुड़ा किंग खान का किसी हसीना के साथ नाम, यहां जानिए क्या बोले srk

फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने खुद अपने जीवन से जुड़ी सच्चाई को एक इंटरव्यू के जरिये फैन्स के साथ शेयर किया है। उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्मों का नज़राना दिया है। बॉक्स ऑफिस पर इनकी ज़्यादातर फ़िल्में हिट साबित होती है।

इंडियन सिनेमा जगत में एक अलग पहचान रखने वाले कलाकार जिनकी एक्टिंग के लोग दीवाने है। हसीनाओं के दिलों की धड़कन को तेज करने वाले शाहरुख़ खान के जीवन से जुड़ी एक सच्चाई उन्होंने खुद अपने फैन्स के साथ शेयर की है आइये जानते है –

आखिर क्यों हैंडसम शाहरुख़ खान का नहीं रहा कोई अफेयर?

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से उनके फैंस ने सवाल किया कि आखिर क्यों फिल्मी दुनिया की किसी हसीना का नाम उनके साथ नहीं जुड़ा, ऐसी क्या वजह रही कि कातिलाना अंदाज होने के बावजूद इनका कोई भी अफेयर चर्चाओं में नहीं आया।

शाहरुख खान का जवाब आपको कर देगा हैरान –

इन सवालों का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने अपने फैन्स को पूरी तरह से शॉक्ड कर दिया। आपको बता दे कि शाहरुख खान ने ऐसा चौंकाने वाला जवाब दिया कि आ भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल शाहरुख खान का जवाब था कि उन्हें लगता है कि वह गे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि हर किसी का यही सवाल रहता है कि उनका कोई अफेयर क्यों नहीं है तो srk ने कहा कि उनके साथ काम करने वाले सभी उनके अच्छे दोस्त है, वो एक दूसरे से बात भी करते है और एक दूसरे की फ़िक्र भी करते है।

Srk ने बताया कि उनका पत्नी गौरी के साथ एक अच्छा और गहरा रिश्ता है।उन्होंने बताया कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल है जिनके साथ वो प्रोफेशनली और पर्सनली जुड़े है लेकिन सिर्फ एक अच्छे दोस्त की तरह।

2011 में उड़े थे कुछ रूमर्स –

आपको बता दें साल 2011 में डॉन फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा और srk के बीच अफेयर्स को लेकर कुछ रूमर्स ज़रूर फैले थे लेकिन शाहरुख़ खान ने उन्हें फर्जी करार दिया था। उन्होंने बताया कि ये सिर्फ एक अफवाह थी उनके और प्रियंका के बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती थी और कुछ नहीं।

दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकियो की वजह से ये खबर खूब चर्चाओं में रही थी लेकिन किंग खान इसको सिर्फ दोस्ती का नाम देते है। उनका कहना है कि दोनों साथ काम करते हुए बाहर भी घूमने फिरने साथ चले जाते थे सकें अलावा दोनों के बीच और कुछ नहीं था।

READ MORE

Sinners Trailer: पापियों की टोली,मौत का तांडव।

स्काई फ़ोर्स से अक्षय ने अपनी इन 6 फिल्मो को चटाई धूल

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment