Sinners Movie Review in hindi:सिनर्स जिसका हिंदी अनुवाद होता है पापियों की टोली, इसी सब्जेक्ट को लेकर हॉलीवुड की एक नई फिल्म सिनर्स (Sinners) का सेकंड ट्रेलर लॉन्च किया गया है। जिसे वार्नर ब्रॉस प्रोडक्शन स्टूडियो की ओर से बनाया गया है।
अगर आप हॉलीवुड के सच्चे फैन हैं तो बहुत सारी फेमस हॉलीवुड फिल्मों की शुरुआत में आपने यह नाम देखा होगा,इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की बात करें तो उनमें हैरी पॉटर भी शामिल है।
रायन कॉग्लर के निर्देशन में बनी सिनर्स जिसके मुख्य किरदार में माइकल बी और जॉर्डन फियर जैसे जाने-माने चेहरे नजर आएंगे, जिन्हें आपने फिल्म ब्लैक पैंथर में देखा होगा। आइए जानते हैं क्या होगी सिनर्स की कहानी और रिलीज़ डेट।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की स्टोरी एक ऐसे खूनी खेल से शुरू होती है जो शुरू होता है शहर की एक शानदार पार्टी से, जिसमें लोग अपनी मौज मस्ती में मग्न दिखाई देते हैं,तभी जोर जोर से दरवाजे पर बाहर से दस्तक होती है। सभी लोग शांत हो जाते हैं और बाहर निकल कर देखते हैं, तो सामने तीन अजीबोगरीब शख्स नजर आते हैं।
जिनमें दो आदमी और एक औरत थी। पूछने पर सामने से इन तीनों की ओर से जवाब आता है कि वह भी इस पार्टी को ज्वाइन करना चाहते हैं। तभी पार्टी में मौजूद एक शख्स कहता है ‘इस पार्टी में अनजान लोगों का आना मना है’ इतना सुनते ही वे सभी अजीबो गरीब ढंग से नाचना और गाना शुरू कर देते हैं।
जिसके बाद शुरू होता मौत का ऐसा तांडव जो वैंपायर फिल्मों से भी ज़्यादा भयानक है। इस खौफनाक जर्नी का हिस्सा बनने के लिए और इस फिल्म को देखने के लिए आपको करना होगा थोड़ा इंतजार।
रिलीज़ डेट-
फिल्म को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में 7 मार्च 2025 के दिन इंग्लिश भाषा में रिलीज किया जाएगा, फिलहाल इसकी हिंदी डबिंग की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पर क्योंकि यह वार्नर ब्रॉस की फिल्म है तो इसका इंग्लिश डब्ड आने के कुछ ही दिनों के भीतर इसे हिंदी में भी ज़रूर लाया जाएगा।
बुलेट पॉइंट-
जैसा कि सिनर्स फिल्म के डायरेक्टर इससे पहले भी इस तरह की कई मूवीज़ बना चुके हैं,जिनके पिटारे से इस बार भी एक नया कंटेंट देखने को मिलेगा। जोकि दर्शकों को डराने और मनोरंजित महसूस कराने में ज़रूर कारगर साबित होगा।
निष्कर्ष-
अगर आप वॉर्नर ब्रदर्स के सच्चे फैन हैं और इनकी अनगिनत जादुई फिल्मे देख कर पसंद कर चुके हैं तब यह नई मूवी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होगी। जिसमें इस बार वॉर्नर ब्रदर्स ने अपने जॉनर से हटके अलग तरह के कॉन्सेप्ट पर फिल्म बनाई है।
READ MORE
भूतों से लेकर चुड़ैलों तक नेटफ्लिक्स पर रात में न देखे ये 7 फैंटेसी फिल्में
Alice in Borderland Season 3:की रिलीज डेट लीक! जानें कब होगा प्रीमियर