Our little Secret:क्रिसमस से पहले सेलिब्रेट करें क्रिसमस इव, सीक्रेट लव स्टोरी के साथ

Our little Secret review hind

Our little Secret review hind:नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर आपको एक रोमांटिक क्रिसमस मूवी देखने को मिलेगी जिसकी कहानी एक खूबसूरत लव स्टोरी से शुरू होती है।

जो आगे चलकर एक्स में बदल जाती है, लेकिन उसके साथ ही रोमांच और रोमांस से भरी हुई आपको एक और नई कहानी देखने को मिलेगी जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों को अपनी पुरानी लव स्टोरी का राज नए लोगों से छुपाना होगा।

फ़िल्म में आपको खूब सारा सस्पेंस कॉमेडी और रोमांस देखने को मिलेगा जो फिल्म को बहुत ही एंटरटेनिंग बनाते हैं। फिल्म के डायरेक्टर हैं स्टेफेन हेरेक और जोर्जिया अमेरिका में शूट की गयी इस फ़िल्म में आपको मुख्य कलाकारों में नज़र आएंगे लिंडसे लोहान,इयान हार्डिंग,क्रिसटिन चेनोंवेथ,जॉन रूडनिटस्की,केटी बेकर,जेक ब्रेनन,डेन,टिम मिडोज़ आदि।

इस अंग्रेजी भाषा की फिल्म को 27 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है जिसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं। आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में।

Our little Secret review hind

pic credit imdb

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है एवेरी और लोगन से जिनकी कहानी क्रिसमस से ही शुरू होती है जब लोगन एवेरी को प्रपोज करता है लेकिन एवेरी इस प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं करती है और वहीं से लोगन और एवरी का यह रिश्ता खत्म हो जाता है। उसके बाद आपको कहानी पूरे 10 साल आगे की देखने को मिलेगी।

एक दूसरे से अलग होने के 10 सालों के बाद दोनों आगे बढ़ चुके हैं और दोनों ने नए रिश्तों की शुरुआत कर दी है लेकिन यह रिश्ता कहानी में ट्विस्ट तब लाएगा जब आपको एक और क्रिसमस की रात देखने को मिलेगी जो लोगन और एवरी को एक बार फिर से आमने-सामने लाकर खड़ा कर देती है।

दरअसल अब एवरी और लोगन के जो नए बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड है वह एक दूसरे के भाई-बहन है जिसकी वजह से इनको क्रिसमस इव पर एक दूसरे को जॉइन करना होता है। लेकिन दोनों फैसला करते हैं कि अपने पुराने रिश्ते के बारे में किसी को भी पता नहीं चलने देंगे।

आगे क्या होगा, क्या इनका यह पुराना रिश्ता नए रिश्ते से छुप पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसकी हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी की गई है।

किसके लिए बनी है फ़िल्म-

फिल्म की कहानी इस तरह के कंटेंट पसंद करने वाले स्पेशल ऑडियंस के लिए बनी है। अगर आप एक प्रो ऑडियंस है तो शायद आपको यह फिल्म पसंद न आए लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस तरह की रोमांटिक ड्रामा से भरी हुई सस्पेंस फिल्मों को देखना पसंद करते हैं और यह फिल्म उन्हीं के लिए बनी है।

फिल्म को बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ नहीं देखना है अगर आपको थोड़ी बहुत कॉमेडी वाली लव स्टोरी देखना पसंद है तो आप अच्छे टाइम पास के लिए इस फ़िल्म को देख सकते हैं जो आपको फील गुड वाला एक्सपीरियंस देने वाली है।

निष्कर्ष : अगर आपको क्रिसमस जैसे सेलिब्रेटिंग फेस्टिव को इंजॉय करना पसंद है तो आप इस फिल्म को एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं जिसमें आपको सेलिब्रेशन से भरी हुई क्रिसमस इव देखने को मिलेगी।

एक्टर्स की एक्टिंग और स्क्रीन प्ले वगैरा से जुड़ा बेहतरीन प्रोडक्शन वर्क देखने को मिलेगा फिल्म में साथ ही हिंदी डबिंग भी अच्छी की गई है जिसमें आपको एक दो किसिंग सीन भी देखने को मिलेंगे। फिल्म को मेरी तरफ से दिए जाते हैं 5 में से 3*।

READ MORE

क्या Tumbbad के डायरेक्टर का”गुलकंदा टेल्स”अब नहीं आएगा ?

3/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment