क्या Tumbbad के डायरेक्टर का”गुलकंदा टेल्स”अब नहीं आएगा ?

Amazon prime Gulkanda Tales Release Update

Amazon prime Gulkanda Tales Release Update:आईएमडीबी के अनुसार प्राचीन भारत के एक छोटे से राज्य की “गुलकंद की कहानी” यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म सीरीज होने वाली है।

जिसमे हमें पंकज त्रिपाठी , कुणाल खेमू नज़र आने वाले है। इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जाना है। अमेजॉन प्राइम के द्वारा रिलीज की गई 2022 में अपनी वेब सीरीज की स्लॉट में हमें गुलकंदा टेल्स भी देखने को मिला था।

गुलकंदा टेल्स को देखने के लिए हम इसलिए भी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं तुम्बाड फिल्म के डायरेक्टर रहे अनिल बर्वे गुलकंदा टेल्स की 2022 में इसकी शूटिंग पर काम शुरू कर दिया गया था, पर 2023 गुजर गया इसके बाद 2024 भी खत्म होने पर आ गया है पर अभी तक यह शो हमें देखने को नहीं मिला।

कब रिलीज होगा गुलकंदा टेल्स

तुम्बाड फिल्म को बनाने के लिए अनिल बर्वे ने 5 से 6 साल का टाइम लगाया था। यही एक वजह है के गुलकंद टेल्स के बारे में भी लोगों में एक्साइटमेंट बनी हुई है।

लोगो को ऐसा लगने लगा कि यह शो भी तुम्बाड की तरह ही हॉरर और मिस्ट्री से भरा हुआ होने वाला है,अब जो खबर निकल कर आ रही है उसके अनुसार यह बताया गया है,कि ये शो अब कैंसिल हो रहा है शायद ये भी हो सकता है के यह शो हमें अब कभी देखने को ना मिले।

फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यह शो उस तरह से नहीं बन पा रहा है जिस तरह से मेकर चाह रहे हैं।

पहला एपिसोड का फ्लो दूसरे एपिसोड से बिलकुल भी मेल नहीं खा रहा।जिसे कई बार एडिटिंग और कटिंग करने के बाद भी नहीं बदला जा सका इसी कारण से अनिल चाह रहे हैं कि इसको दोबारा से शूट किया जाए पर दोबारा शूट करने से कॉस्ट बढ़ जाएगी इसके लिए अमेजॉन प्राइम बिल्कुल भी राजी नहीं है।

इस सीरीज पर पहले ही काफी पैसा खर्च कर दिया गया है और अब दोबारा से रीशूट करना इतना आसान नहीं होगा।

बॉयकॉट होने का डर

प्राइम वीडियो को शुरू से ही एक बात का डर बार-बार सता रहा था कि कहीं इस सीरीज को बाय काट ना करा जाए इसके पीछे की वजह यह है।

कि सीरीज में पीरियड ड्रामा के साथ-साथ थोड़ी बहुत वल्गैरिटी और सेक्स कॉमेडी को भी दिखाया जाएगा, यही वजह है कि प्राइम वीडियो वालो को कहीं ना कहीं डर लग रहा है क्योंकि पीरियड फिल्म में ऐसा कुछ दिखाना ठीक नहीं रहता।

कुछ खबरें यह भी निकल कर आ रही है कि जिन सीन में गड़बड़ लग रही है शायद उस सीन या उतने हिस्से को सीरीज से हटा दिया जाए और इसे सीजन २ में नये तरह से शूट कर के दिखाया जाये।

अनिल ब्रावो ने शो के लिए बहुत मेहनत करी थी तो शायद ही वह इतनी आसानी से यह शो छोड़ सकेगे आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है की यह शो कैंसल होने वाला है।

यह शो अभी भी अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है और इस पर काम चल रहा है हम यही आशा करते हैं कि यह सीरीज बनकर तैयार हो और तुम्बाड की तरह ही अनिल ब्रेव का काम हमें एक बार फिर इस फिल्म में देखने को मिले अगर सब कुछ ठीक रहता है तो 2025 के अंत में या शो रिलीज कर दिया जाएगा अमेजॉन प्राइम पर।

READ MORE

Pushpa 2 India Advance booking:रिलीज़ से 6 दिन पहले मचेगा तूफान,बुक माई शो हो जाएगा क्रैश

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment