डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोकोआ वेबटून के राइटर कांग फुल के द्वारा लिखी गयी कहानी पर बनी वेब सीरीज के पहला 4 एपिसोड को 4 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था।
इस वेब सीरीज के टोटल 8 एपिसोड है जिसमें से 5 और 6 एपिसोड को 11 दिसंबर को रिलीज किया गया था और बाकी के बचे दो एपिसोड 7 और 8 को 18 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है।अब इस सीरीज के टोटल एपिसोड रिलीज हो चुके है जिसमें आपको हॉरर और मिस्ट्री से भरी कहानी देखने को मिलेगी।
इस सीरीज को निर्देशित किया है कोरिया के बेस्ट डायरेक्टर किम ही वॉन ने और मुख्य कलाकारों में आपको जू जी हून, पार्क बो-यंग, किम सियोल हयून,बे सेयोंग वू,उहम ताय गू,ली जंग यून,किम मिन हा जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।
इस वेब सीरीज का निर्माण मूविंग पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है जिसकी कहानी आपको दो अलग-अलग तरह की दुनिया में ले जाएंगे। दो बिल्कुल विपरीत रिफ्लेक्शन वाला वर्ल्ड बिल्ड अप आपको इस सीरीज की कहानी में देखने को मिलेगा।
आईये बात करते हैं कैसी है इस शो की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है।
लाइट शॉप शो की कहानी-
इस कोरियन शो की कहानी आफ्टर लाइफ और सुपर हीरोज वाले कॉन्सेप्ट के साथ आगे बढ़ती है। हर एक एपिसोड के साथ शो का इंगेजिंग पावर और भी ज्यादा स्ट्रांग होता जायेगा। इस शो की कहानी कैसी होने वाली है वह इस एग्जांपल से समझ सकते हैं, मान लीजिए किसी बस का एक्सीडेंट हुआ है जिसमें बहुत सारे लोग जख्मी हो गए हैं।
कुछ लोग कोमा में चले गए हैं तो कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई है। तो अब इन मरे हुए लोगों के साथ आगे क्या होगा और जो लोग कोमा में चले गए हैं उनके साथ क्या होता है, वापस आने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ता है यह सब जानना आपके लिए बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा।पूरा शो आपको खुद से इंगेज रखेगा आगे क्या होने वाला है यह जानने के लिए।
कैसी है शो की कनेक्टिविटी-
जब आप इस शो को देखना शुरू करेंगे तो शुरुआत के तीन एपिसोड आपको बहुत ज्यादा इंगेज नहीं कर पाएंगे।शो की कहानी का वर्ल्ड बिल्ड अप होने में थोड़ा सा टाइम लगेगा लेकिन जब एक बारआप कहानी से जुड़ जायेंगे तो लास्ट के 3-4 एपिसोड आपको पूरा मज़ा देंगे।
शो का प्रोडक्शन –
इस शो की प्रोडक्शन वैल्यू काफ़ी अच्छी है शो का एक एक सीन बहुत अच्छे से एग्जिक्यूट किया गया है हर एक सीन आपको बांध कर रखने वाला है,जिस तरह से करैक्टर्स को रिप्रेजेंट किया गया है आप हर करैक्टर से कनेक्ट हो जायेंगे।
रीज़न, क्यों देखना चाहिए आपको यह शो?
अगर आपको एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक नया एक्सपीरियंस लेना है तो यह शो आपके लिए ही बना है। अगर आप इस शो के बारे में पहले से कुछ भी जानते हैं तब तो पक्का आप यह शो देखेंगे ही लेकिन अगर आपने पहली बार इस शो का नाम सुना है तो भी यह शो आपको मस्ट वॉच शो की कैटेगरी में रिकमेंड किया जा रहा है। एकदम फ्रेश कंटेंट आपको इस शो में देखने को मिलेगा जो आपको एकदम फ्रेश वाला एक्सपीरियंस भी देगा।
शो के निगेटिव पॉइंट –
इस शो को देखने के लिए आपको थोड़े से पेशेंस के साथ बैठना होगा कहानी थोड़ी सी स्लो बेस है और इसमें एक्शन थ्रीलर की कमी है तो शो अपने सीन्स के साथ आपको जोड़कर आपके इंट्रेस्ट को पूरी तरह से होल्ड कर लेगा जिसमें शो कामयाब भी है। शुरुआत के एपिसोड थोड़े से बोरिंग लग सकते है कहीं पर लेकिन आपको आगे का मज़ा लेने के लिए थोड़ा पेशेंस बनाकर रखना होगा।
निष्कर्ष: अगर आपको एक मिस्टेरियस कहानी को सुलझाने में इंट्रेस्ट है और आप एक नया एक्सपीरियंस हॉरर मिस्ट्री थ्रीलर और सस्पेंस शो का करना चाहते है तो एक बार इस शो को ट्राय कर सकते है जो आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा। शो को imdb पर 7.6* की रेटिंग मिली है और माय ड्रामा लिस्ट पर शो को 8.5* की रेटिंग मिली है। मेरी तरफ से इस शो को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Newtopia Release date:आरहा है कोरियन इंडस्ट्री में थ्रीलर ड्रामा का बाप जोंबी के तड़के के साथ