Newtopia Release date:आरहा है कोरियन इंडस्ट्री में थ्रीलर ड्रामा का बाप जोंबी के तड़के के साथ

Newtopia Release date

अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन है और आपको थ्रीलर सस्पेंस एक्शन और लव एंगल के साथज़ोम्बी ड्रामा देखना पसंद है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।

फैन्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज Newtopia जिसमें कोरियन इंडस्ट्री के किम जिसू और पार्क जेओंग मिन की एक्टिंग देखने को मिलेगी।फैन्स को इस शो की रिलीज का बेसबरी से इंतजार है जिससे जुड़ी खबर सामने आई है।

आज इस आर्टिकल में हम कोरियन ज़ोंबी सीरीज की रिलीज से रिलेटेड सारी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं आईए जानते हैं कब रिलीज होगी न्यूटोपिया और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर, क्या यह सीरीज आपको हिंदी में देखने को मिलेगी। इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।

क्या है न्यूटोपिया?

यह एक कोरियन थ्रिलर जोंबी सीरीज है।इस सीरीज का प्रोडक्शन बाउंड एंटरटेनमेंट कंपनी के द्वारा किया गया है। इस सीरीज को इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जाना जाता है। सीरीज में आपको कोरिया के बेस्ट एक्टर किम जिसू जो ब्लैकपिंक की मेंबर है और पार्क जेओंग मिन के साथ इम संग जे,किम जून हान,किम चैन हयूंग,जंग मिन पार्क जैसे बेस्ट एक्टर्स भी देखने को मिलेंगे।

क्या है न्यूटोपिया की कहानी?

बात करें अगर इस सीरीज की कहानी की तो इसमें आपको साउथ कोरिया के सीईओँग सिटी की कहानी देखने को मिलेगी। जिस पूरे शहर में जोंबी वायरस का खतरा मंडरा रहा है। इसी शहर में कांग योंग जू और ली जे यून दो प्यार करने वालों का एक कपल रह रहा है।

जब पूरे शहर में जोंबी का खतरा बढ़ जाता है तो यह दोनों एक दूसरे की तलाश शुरू कर देते हैं ताकि एक साथ इस खतरे से लड़ सके और जितना भी टाइम बाकी है उसे एक साथ बिता सके। दोनों का मानना होता है कि अगर एक साथ मिलकर इस मुसीबत से लड़ेंगे तो दोनों को कामयाबी मिलेगी।

आगे क्या होगा क्या यह जोंबी का खतरा कोरिया के इस शहर से टलेगा और क्या इस कपल की जान बचेगी यह सब जानने के लिए आप इस सीरीज को देखना होगा।

सीरीज एपिसोड रिलेटेड इनफॉरमेशन-

इस कोरियन सीरीज के टोटल 8 एपिसोड रिलीज किये जायेंगे जिनकी लेंथ लगभग 35 से 45 मिनट के आसपास की है। सभी एपिसोड इंटरेस्टिंग कंटेंट के साथ बनाए गए हैं जिसमें आपको थ्रिलर और हॉरर का एक अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कोरियन सीरीज अक्सर अपने रोमांटिक कंटेंट के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस सीरीज में आपको भर भर कर जॉम्बीज के साथ थ्रिलर और हॉरर का कांबिनेशन देखने को मिलेगा।

कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी यह सीरीज?

जिन लोगों को इस सीरीज की रिलीज का इंतजार है उन्हें बता दें कि यह सीरीज आपको साल 2025 में 7 फरवरी को देखने को मिल जाएगी।

सीरीज के राइट्स को प्राइम वीडियो के द्वारा खरीदा गया है और इस बात की कन्फर्मेशन भी हो गई है कि सीरीज को हिंदी डब में भी रिलीज किया जाएगा। सीरीज को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज किया जाएगा जिसमें पूरे 240 देश शामिल है।सीरीज की इंडियन रिलीज डेट 7 फरवरी है जब आपको यह हिंदी डब में प्राइम वीडियो इंडिया परदेखने को मिल जाएगी।

निष्कर्ष :

अगर आपको कोरियन ड्रामा देखना पसंद है तो आपको बस कुछ दोनों के इंतजार के बाद एक बहुत ही बेहतरीन पावर पैक धमाका वाला कोरियन शो देखने को मिलेगा जिसमें खूब सारे थ्रिलर हॉरर सीन्स को डाला गया है। इस सीरीज का बेस्ट पार्ट है इसके एक्टर्स।

कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के सभी बेस्ट एक्टर्स आपको इस सीरीज में देखने को मिलेंगे जिसे आप 7 फरवरी 2025 को इंजॉय कर सकेंगे। 100% चांसेस है कि इस सीरीज को हिंदी डब में रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

बोतल में कैद रूह की कहानी हुई पुरानी,सेल फोन में कैद हुई रूह के लिए देखें ये शो

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment