अक्षय कुमार की खेल-खेल का OTT डेट हुआ कन्फर्म

Khel Khel Mein OTT Release Date 12 OCTOBER

Khel Khel Mein OTT Release Date 12 OCTOBER:अक्षय कुमार की फिल्म “खेल खेल में” पंद्रह अगस्त को सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी थी फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। पर फिर भी ये फिल्म नहीं चल सकी वजह थी स्त्री २ फिल्म का इसके साथ रिलीज़ होना।

स्त्री २ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली थी दर्शक स्त्री २ को ही देखने सिनेमा घरो में जा रहे था स्त्री २ के साथ ही जॉन अब्रहम की फिल्म वेदा को रिलीज़ किया गया था ,उसका भी हाल खेल खेल में की तरह ही रहा अब खेल खेल में फिल्म का OTT रिलीज़ डेट कन्फर्म हो गयी है अक्षय कुमार की इस फिल्म के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है और इसके सेटलाइट राइट्स सोनी मेक्स के पास।

9 OCTOBER ON NETFLIX

Add a heading 4

pic credit imdb

पिछले कुछ साल अक्षय कुमार के लिए अच्छे नहीं रहे है। इसकी शुरुवात अक्षय कुमार की फिल्म बैलबॉटम से हुई थी। 2021 में आई इस फिल्म का बजट था 150 करोड़ का,और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ पचास करोड़ का कलेक्शन किया था।

इसके बाद अक्षय कुमार की अतरंगी फिल्म को OTT पर रिलीज़ किया गया पर इस फिल्म के भी रिव्यु कुछ ख़ास नहीं थे। 2022 में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज़ हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी भी थे 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 73 करोड़ का ही कलेक्शन किया।

2022 में ही अक्षय कुमार की एक और बिग बजट फिल्म रिलीज़ हुई जिसका बजट 250 से 300 करोड़ के बीच था इस फिल्म ने सिर्फ 90.32 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के साथ रक्षा बंधन फिल्म रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास परफॉर्मेंस नहीं किया और फिल्म डिजास्टर साबित हुई।

dd 7

Khel Khel Mein OTT Release Date 9 OCTOBER

PIC CREDIT IMDB

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का बजट 150 करोड़ का था और इस फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ 93 करोड़ का कलेक्शन किया । सेल्फी का बजट 165 करोड़ था और इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 21 करोड़ का हुआ। मिशन रानीगंज का बजट 120 करोड़ रूपये का था और इस फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया था। बड़े मिया छोटे मिया और सरफिरा भी डिजास्टर ही साबित हुई।

अब खेल खेल में भी डिजास्टर ही होने वाली है। इतनी फ्लॉप फिल्मे देने के बाद भी अक्षय कुमार के पास अब भी बहुत बड़ी बड़ी फिल्मे है एक तो सिद्धार्त आनंद की एक एक्शन फिल्म कर रहे है जिसका काफी बड़ा बजट है। स्काई फ़ोर्स जो की 2025 में रिलीज़ होगी ये फिल्म डायरेक्टर अभिषेक अनील कपूर की एक बिग बजट फिल्म है। स्काई फ़ोर्स 1965 सरगुड़ा एयरफोर्स भारत पाकिस्तान वार पर आधारित है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment