Shahkot नाम की एक पंजाबी फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हुई है जो रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गयी है। इस फिल्म में आपको गुरु रंधावा, राज बब्बर, भूपिंदर दत्त, नेहा दयाल और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की स्टोरी इंगेजिंग है, आप फिल्म को लास्ट तक देखना चाहेंगे।
जब बात इंडिया-पाकिस्तान की हो तो विषय खुद ब खुद कॉन्ट्रोवर्शियल रूप ले लेता है और यही हुआ है गुरु रंधावा की इस फिल्म शाहकोट के साथ।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है इकबाल सिंह (गुरु रंधावा) से जो अपनी दादी के पास यूके जाने के लिए पंजाब, इंडिया में बने अपने घर से निकलता है लेकिन विदेश जाने का ये सफर इकबाल की पूरी जिंदगी की कहानी ही बदल देता है। इकबाल का ये विदेशी सफर किस तरह उसे नए मोड़ पर लाकर खड़ा करता है, ये देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा।
इकबाल जिस विदेशी यात्रा के लिए निकलता है, वो उसे पाकिस्तान ले जाकर छोड़ती है। जब इकबाल को इस बात का पता चलता है तो उसके बस में कुछ भी नहीं रहता। अब ये इकबाल पाकिस्तान के ही एक राजनेता (अब्बा जी) के वहां काम करने लगता है, वो भी पाकिस्तानी बनकर। पाकिस्तानी राजनेता (अब्बा जी) के रोल में राज बब्बर नजर आएंगे, जिनकी बेटी का रोल कर रही हैं ईशा तलवार।
पाकिस्तान में रहकर कैसे गुरु और ईशा के बीच प्यार की शुरुआत होती है और कैसे गुरु वापस इंडिया पहुंचेगा, पहुंचेगा भी या नहीं, ये सब जानने के लिए आपको इस पंजाबी फिल्म को देखना होगा।
क्यों हुई फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी?
फिल्म में इकबाल का रोल कर रहे गुरु जिस तरह पाकिस्तान पहुंच जाते हैं और अपनी असली पहचान को छुपाकर पाकिस्तानी बनकर, पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पड़ना और फिर उससे शादी भी करना, ये सब देखकर कुछ इंडियन पंजाबियों ने इस फिल्म का विरोध किया है। साथ ही फिल्म को पसंद भी किया जा रहा है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म की प्रोडक्शन
फिल्म के डायरेक्टर हैं राजीव ढींगरा और फिल्म की कहानी के लेखक हैं दविंदर विर्क। फिल्म का प्रोडक्शन वर्क अच्छा है। जिस तरह के सीन्स शूट किए गए हैं, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी आपको देखने को मिलेगी। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्म के सीन्स को शूट करना फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हुआ है।
कैरेक्टर्स की रिप्रेजेंटेशन अच्छी है, आप कैरेक्टर्स से कनेक्ट हो पाएंगे। साथ ही एक अच्छी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। अगर आप लव स्टोरी, प्यार-मोहब्बत वाली कहानियों में इंट्रेस्ट रखते हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आएगी।
निष्कर्ष
फिल्म को 4 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया है, जो आपको पंजाबी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी देखने को मिल जाएगी। अच्छी कहानी है, इंडिया-पाकिस्तान के बीच ऐसी कई लव स्टोरी आपने पहले भी एक्सपीरियंस की होंगी लेकिन ये स्टोरी आपको कुछ नएपन के साथ मिल रही है।
जिसे देखकर आपको मजा आएगा। इसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 55 मिनट का समय देना होगा। फिल्म को मेरी तरफ से 10 में से 5.5* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
CTRL NETFLIX Review: टेक्नोलॉजी की दुनिया का खतरनाक सच अनन्या पांडे की पहली सफल फिल्म


