थ्रिलर और सस्पेंस का जादू मिलने वाला है फिल्म थलावन में

Thalavan film review in hindi

Thalavan film review in hindi:मलयालम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थलावन 25 मई 2024 को सेनेमा घरो में आई थी और बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है।फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर जो मर्डर केस में फस जाता है

और फिर सस्पेंस से भरी इस फिल्म में वह किस तरह से बचता है और कातिल कौन होता यह देखना काफी दिलचस्प हैं,वहीं आसिफ अली और बीजू मेनन का जबरदस्त एक्टिंग फिल्म में जान ले आती है।

कास्ट – आसिफ अली, बीजू मेनन, मियां जॉर्ज,दिलेश पोथन, शंकर रामकृष्णन ,रीनू मैथ्यू, अनुश्री

डायरेक्टर – जिस जॉय

Thalavan film review in hindi

pic credit imdb

कहानी –

बात करे फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको काफी सारा सस्पेंस और थ्रिलर मिलेगा कहानी दो किरदार जयशंकर (बीजू मेनन) और कार्तिक(आसिफ अली) के चारों ओर घूमती है।कार्तिक ऐसा पुलिस अधिकारी है जिसका दो साल में कई बार तबादला हो चूका है और उसकी वजह उसका मनमानी करना है वही जब उसकी पोस्टिंग जय शंकर के स्टेशन पर होती है तो जय शंकर कहता है उसकी मनमानी नहीं चलेगी दोनों में बराबर कुछ न कुछ बात पर बहस होती रहती है।

इससे पहले कहानी में यह भी दिखाया जाता है की जय शंकर अपनी पत्नी सुनीता को छोड़ने के लिए स्कूल जाता है लेकिन वहां पर सुनीता के ऊपर हमला होता है वह हमला जोशी नाम का एक आदमी करता है और उसका कहना होता है कि उसे किसी और को मारना था पर धोखे से सुनीता पर हमला किया जोशी को जेल हो जाती है और उसकी पत्नी रम्या कई बार जयशंकर के पास आती है कि उसका केस वापस ले ले पर जय शंकर उसे भगा देता है

पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक लड़की की लाश जयशंकर के घर में मिलती है और वह लड़की और कोई नहीं बल्की जयशंकर की बीवी पर हमला करने वाले आदमी जोशी की बीवी राम्या होती है।

अब जयशंकर के घर में वे लाशें कैसे आईं या फिर जय शंकर ने उसे मारा है या वे निर्दोश हैं ऐसे कई सवाल आपको फिल्म देखने के दौरन दिमाग में आएंगे और आगे क्या होता है कैसे जय शंकर खुद को निर्दोष साबित करेगा ये देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

फिल्म की ख़ामियाँ –

इस फिल्म की ख़ामियो की बात करें तो फिल्म में कहीं कहीं पर ऐसा भी लगा है कि फिल्म के अंत का इंतजार करने के लिए टाइम पास किया जा रहा है कुछ सीन जिनकी शायद जरूरत नहीं थी उन्हें ऐड किया गया हो,उसके अलावा इस फिल्म में कोई भी गाना नहीं है।

ये फिल्म क्यों देखे –

इस फिल्म में सस्पेंस आपको भर-भर कर मिलने वाला है, आप इस फिल्म में अंदाज लगाते रहेंगे कि किसने मर्डर किया है या उसने किया है पर एंड में कातिल कोई और ही निकलेगा इस वजह से आप पूरी फिल्म में बंधे रहने वाले हैं। मूवी में स्टार्टिंग से एंड तक आपको काफी सारा थ्रिल देखने को मिलेगा, फिल्म की स्टोरी और प्रेजेंटेशन दोनों ही जबरदस्त हैं,अगर आपको सस्पेंस फिल्म पसंद है तो इस फिल्म में अच्छा खासा सस्पेंस का मजा लेने को मिलेगा।

बात करे फिल्म के किरदारों की तो सभी ने बहुत अच्छे से अपना रोल निभाए है,वहीं तकनीकी पहलुओं की बात करें तो फिल्म सीन काफी परफेक्ट है,बैकग्राउंड म्यूजिक भी दमदार है।
ओवर आल ये फिल्म आपको काफी ज्यादा अच्छी लगने वाली है तो अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर मूवी पसंद करते हैं तो आप यह फिल्म देख सकते हैं साथ ही मूवी की बेस्ट बात यह भी है कि इस फिल्म में कोई भी अश्लीलता नहीं है तो इस फिल्म को आप फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।

jiocinema Healer:ये के ड्रामा ओल्ड है पर तनिष्क के गोल्ड जैसा है

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment