jiocinema Healer:ये के ड्रामा ओल्ड है पर तनिष्क के गोल्ड जैसा है

Healer movie Review hindi

Healer movie Review hindi : हीलर 2015 में आई एक साऊथ कोरियन फिल्म की श्रेणी में आती है। ये एक रोमांटिक एक्शन थ्रलर फिल्म है। जिसे अब जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। हीलर फिल्म की अगर कास्ट की बात करे तो इसमें हमें Ji Chang-wook, Park Min-young
Yoo Ji-tae देखने को मिलते है।

इस सीजन में टोटल 20 एपिसोड हमें देखने को मिलेंगे । अगर आपके अंदर पेशंस नहीं है तब आप इस के ड्रामा को नहीं देख पाएंगे तो इस शो को देखने के लिए आपको थोड़ा पेशंस बनाये रखना होगा। वैसे तो ये शो फ़ास्ट चलता है पर नौ दस ग्यारह बारह एपिसोड में आपको थोड़ा सा पेशंस बना कर रखना होगा।

जिओ सिनेमा ने इस शो की हिंदी डबिंग को अच्छे से किया है पर हा डबिंग को बहुत ज़ादा ग्रेट नहीं बोल सकते। अगर आप इस शो को फैमिली के साथ बैठ कर देखना चाहते है तो देख सकते है कोई दिक्कत नहीं है थोड़ा बहुत अगर कुछ सीन आता भी है तो उसे आसानी से इग्नोर किया जा सकता है। कहानी में कुछ नया पन नहीं है एक लड़का है जो दिन में काम करता है और रात में गुंडे और गलत काम करने वालो को मारता है जैसे के शहन्शा फिल्म में अमिताभ बच्चन ।

ये लड़का हैकर के साथ मिलकर अपनी टीम बनाता है और बड़े -बड़े बिजनेस मैन करप्ट लोगो की वाट लगाता है। इस बन्दे का ही कोड नेम होता है हीलर। वही दूसरी तरफ फिल्म की फीमेल लीड एक रिपोर्टर है जो अलग-अलग केस पर वो काम करती दिखाई गयी है। शो में ट्विस्ट की शुरुआत होती है जब शो की एक्टर और एक्ट्रेस आपस में मिलते है और तब इन दोनों को पता लगता है के इनका पास्ट एक दूसरे से मिला हुआ है।अब इस शो में बहुत सी मिस्ट्री सस्पेंस थ्रलर है जिसको आपको जानने के लिए इस शो के पूरे बीस एपिसोड को देखना होगा।

फिल्म में वो सब कुछ आपको देखने को मिलता है जो की इंसानी दिमाग को देखना होता है जैसे के सुपर हीरो ,एक्शन,थ्रिल,टेंशन,ड्रामा,एक्साइटमेंट,सस्पेंस,एडवेंचर इसके साथ ही आपको दोनों कपल के बीच पनपता प्यार भी देखने को मिलता है।

डायरेक्टर Lee Jung-sub Kim Jin-woo ने जिस तरह से शो में पास्ट को प्रजेंट में दिखाया है वो हमें पूरी तरह से इंगेज कर के रखता है। जैसे-जैसे आप इसके एपिसोड को देखते है आपको इसको पूरा ख़त्म करने की चाहत बढ़ने लगती है। ये के ड्रामा ओल्ड है पर गोल्ड है।

शो में सभी एक्टर की परफॉर्मेंस अच्छी है। बीजीएम प्रोडक्शन वैलु सब कुछ डिसेंट है।

शो की कुछ कमिया


शो के लास्ट में बहुत कुछ ऐसा होता है जिसे सही तरह से नहीं दिखाया गया है मतलब के एक्सप्लेन नहीं किया गया शो के कुछ करेक्टर ऐसे भी है जो बेमतलब के ही लगते है। शो को १५ एपिसोड में खत्म किया जा सकता था पर बेवजह ही इसे खींचा गया है। इस तरह की थीम को बहुत बार देखा जा चुका है। कोई नया पन देखने को नहीं मिलता है पर जब ये शो बनाया गया होगा उस टाइम पर इस तरह के कंटेंट नहीं आया करते थे।

एक्शन कॉमेडी एडवेंचर फिल्म, जिसकी 2015 में हुई घोषणा और 2024 मे रिलीज

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment