Manvat Murders:एक गाँव,7 रहस्यमयी मर्डर,कैसे सुलझेगी गुत्थी?

Manvat Murders

“Manvat Murders नाम की एक वेब सीरीज सोनी लिव के प्लेटफार्म पर रिलीज की गयी है,इस शो की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है”महाराष्ट्र में मनवत नाम का एक गाँव,जहाँ एक के बाद एक 7 लड़कियों का मर्डर कर दिया जाता है, जिससे पूरे देश में हलचल मच जाती है” इसी सच्ची घटना से प्रेरित होकर इस वेब सीरीज को बनाया गया है।यह शो 4 अक्टूबर को स्ट्रीम किया गया है”इस सनसनीखेज़ वारदात के पीछे कौन ज़िम्मेदार है और क्यों ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

इस शो की कहानी की शुरुआत 1972 में होने वाले रियल मर्डर से जुड़ी है।स्टार्टिंग में आपको दिखाया जायेगा एक के बाद एक लड़कियां मनवत नाम के गाँव से गायब हो रही है जिसके बाद उनका शव मिलता है वो भी बहुत बुरी कंडीशन में। गाँव से लड़कियों का गायब होना और फिर जाँच के लिए स्थानीय पुलिस का आना शो को इंट्रेस्टिंग बनाता है लेकिन पुलिस के बस का कुछ नहीं होता है,इस मिस्टेरियस मर्डर सीरीज को सुलझाने के लिए।


साथ ही आप देखेंगे इस केस की इन्वेस्टीगेशन के लिए एक क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर आते है जो मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सही सही से काम करते है और एक के बाद एक राज इस कहानी के खुलते है जो आपको हैरान कर देंगे।अगर आप भी इस कहानी के राज जानना चाहते है तो एक बार इस शो को ट्राय कर सकते है।

dd

pic credit imdb

इस शो के आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। एपिसोड की लेंथ लगभग 30-35 मिनट की है।लेकिन जो लास्ट एपिसोड है उसके लिए आपको 50 मिनट का टाइम देना होगा। शो की कहानी अच्छी है, एक क्राइम हॉरर थ्रीलर शो के लिए परफेक्ट स्टोरी है जो आपके रोंगटे खडे कर देगी।
ये शो आपको हिंदी के साथ साउथ की सभी लैंग्वेज में देखने को मिल जायेगा

शो की कहानी बहुत अच्छी है लेकिन जिस तरह से इसे प्रस्तुत किया गया है वो बिलकुल भी सराहनीय नहीं है। मेकर्स ने शो को बनाने में बड़ी चूक की है।जिस तरह की कहानी शॉकिंग है उस तरह के एलिमेंट आपको शो में नहीं मिलेंगे। जो कुछ हो रहा है वो बस होता जा रहा है बिना किसी इफ़ेक्ट के। शो में आपको बैकग्राउंड म्यूजिक की कमी लगेगी, सीन्स को बस दिखाया जा रहा है उसको इफेक्टिव बनाने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल सही से नहीं किया गया है।


एक अच्छी कहानी, अच्छा कॉन्सेप्ट था अगर इसपर अच्छे से काम किया जाता लेकिन ये शो बहुत सारी कमियों के साथ आया है जिसे देख कर आप पहले ही अंदाजा लगा लेंगे के आगे क्या होने वाला है और किसने किया है जो सस्पेंस और मिस्ट्री होनी चाहिए थी उसकी कमी फील होगी।

dd 8

शो के मुख्य कलाकार आशुतोष गोवारिकर जो इन्वेस्टगेशन ऑफिसर है बेस्ट वर्क है इनका एक्टिंग में और सोनाली कुलकरनी, साईं ताम्हंकर सबने अच्छा काम किया है। शो में आपको जूनियर कलाकारों की एक्टिंग भी मजा देगी। जो कमी फील होगी वो कलाकारों के साथ इंगेज होने की जिसमें मेकर्स की कमी सामने आती है।

अगर आपको रियल इंसीडेंट पर बनी फिल्मों को देखने का शौक है तो आप इस शो को जरूर ट्राई कर सकते हैं। शो की कहानी अच्छी है साथ ही एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। क्या हुआ था मानवत गांव में यह जानने के लिए आप इस शो को देख सकते हैं। मेरी तरफ से शो को 10 में से 5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment