abraham Ozler ott :जय राम और ममूटी की फिल्म अब्राहम ओज़लेर फिल्म को ११ जनवरी 2024 को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म में हमें एक अलग तरह का सिनेमाटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलने वाला है ये फिल्म बहुत कम बजट पांच से छे करोड़ रुपए में बनकर तय्यार की गई है फिल्म को क्रिटिक्स के द्वारा अच्छे रिव्यु भी मिले है फिल्म एक साइको किलर पर बेस है। अगर इस फिल्म को हिंदी में रिलीज़ किया जाता तो शायद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ज्यादा होता अभी अगर इसके बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नज़र डाले तो sacnilk के अनुसार फिल्म की कमाई का अकड़ा है 40.7 करोड़ और इसके कलेक्शन को देख कर ये एक सुपर हिट फिल्म होती है।
किस ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है अब्राहम ओज़लेर
अब्राहम ओज़लेर फिल्म को आप 20 मार्च से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर तमिल मलयामल तेलगु कन्नडा के साथ साथ हिंदी में भी देख सकेंगे इस फिल्म को सिनेमा पर हिंदी में रिलीज़ नहीं किया गया था पर ott पर हिंदी में लाया जा रहा है ये एक क्राइम थिरलर फिल्म है जो पूरी तरह से आपके दिमाग को घुमा देगी फिल्म को डायरेक्ट किया है मिधुन ने और अगर आपने मिधुन की फिल्म पुलिस स्टोरी देखि होगी तो आपको पता लग जायेगा के मिधुन का डायरेक्शन कितना अच्छा है मिधुन की पुलिस स्टोरी को आप यूट्यूब पर देख सकते है अब्राहम ओज़लेर फिल्म को देख कर लगेगा के बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक कियूं नहीं बना फिल्म में बहुत से ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है बर्थडे के दिन पर होने वाले मर्डर आपका दिमाग घुमा सकती है फिल्म में प्लस पॉइंट है ममूटी की इंट्री ममूटी का रोल छोटा सा ही होता है पर उनके आने के बाद आपके अंदर एक अलग सा उत्साह भर देता है।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मे हमें एक अलग सा सुकून देती है अगर आप कसी भी प्रॉब्लम को लेकर परेशान है तो कुछ न करे बस कोई मलयालम फिल्म देख ले फिल्म की कोरियोग्राफी इतने अच्छे से की जाती है जिसको देख कर आपकी आँखों को सुकून की अनुभूति होती है हर तरफ ग्रीन वातावरण मधुर म्यूज़िक कहानी और एक्टर का रियलिस्टिक परफोर्मेसन फिल्म की जान होती है मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बहुत सी फिल्मे हिंदी में रीमेक की गयी और इन सभी फिल्मो ने हिंदी में भी अच्छा परफॉर्म किया जैसे की दर्शयम फिल्म को ही ले ले अगर तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड बनाया था मलयालम फिल्म की एक और बात सबसे अच्छी ये है के इनकी फिल्मे गांव के परिवेश में दिखाई जाती है जिसे शहरी छेत्र के लोग बहुत पसंद करते है।
मलयालम फिल्म देख कर हमें ऐसा लगता है के फिल्म के कैरक्टर हमारे आस पास के साधारण से लोग ही है यही वजह है के हम इन फिल्मो से इमोशनली कनेक्ट हो जाते है केरला से ज़ादा तर लोग बाहर देश जाकर काम करते है और कई कई सालो तक वो अपने घर नहीं आपाते ऐसे में केरला से बाहर रह रहे लोग मलयालम फिल्म देख कर अपने घर को याद कर लेते है इनकी फिल्मो के कैरेक्टर सिर्फ हीरो ही नहीं होते आपको अलग अलग कैरेक्टर मलयालम फिल्म में मेंन लीड में नज़र आएंगे इस इंडस्ट्री में मेन लीड में दिखाए जाने वाले कैरेक्टर गरीब या तो मिडिल क्लास होते है जो की तमिल और हिंदी इंडस्ट्री में हमें दिखाई नहीं देता
क्यों हिट होती है मलयालम फिल्म
मलयालम फिल्मो में कोई कॉरपरेट पैसा नहीं है इन फिल्मो को एक आम इंसानो के द्वारा ही बनाया जाता है अब अगर पैसा नहीं है तो बड़ा बड़ा एक्शन सीन को नहीं दिखाया जा सकता है तब अगर एक्शन फिल्म में नहीं है तो फिल्म की स्टोरी और कैरक्टर पर बहुत काम किया जाता है जिससे मलयालम फिल्मे अच्छे से बनती है और लोगो को पसंद भी आती है
कौन है ज़ीशान अय्यूब की बेगम Rasika Agashe